पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने स्तरहीन बात की है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के वाहन पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले पर मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए चन्नी ने चवन्नीछाप सोच प्रदर्शित करते हुए कहा था कि यह स्टंटबाज़ी हो रही है, जब चुनाव आते हैं भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट होते हैं। यह पहले से तैयार किए हुए हमले हैं, इसमें सच्चाई नहीं होती।
कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्त श्री अलोक कुमार ने इस विषय पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से जवाब मांगा था। भाजपा के पंजाब अध्यक्ष चौधरी सुनील कुमार जाखड़ ने कहा है कि चन्नी की सोच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो से मिलती है जो निज्जर जैसे आतंकी पर हुए हमले के पीछे भारतीय एजेंसी के हाथ तलाश रहे हैं। चन्नी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को भाजपा का चुनावी स्टंट करार दिया। कांग्रेस नेता के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के वाहन पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले पर मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए चन्नी ने कहा था कि लोगों की लाशों पर खेलना भाजपा का काम है।
ज्ञात रहे कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक भारतीय वायुसेना कर्मी की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। वायुसेना के काफिले पर हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सेना के पैरा कमांडो की अलग-अलग टीम को भी तलाशी अभियान में लगाया गया है और हमले के संबंध में पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। चन्नी के इस ब्यान पर विवाद पैदा हो गया और इसकी निंदा की जा रही है।
चन्नी पर हमला बोलते हुए भाजपा के पंजाब अध्यक्ष चौधरी सुनील कुमार जाखड़ ने कहा था कि कनाडा में रह रहे चन्नी चुनाव के बाद फिर कनाडा चले जाएंगे और उन्होंने कनाडा में रहते हुए कांग्रेस के पतन पर शोध किया है। इस शोध में वे अपना नाम भी डलवाने की कोशिश कर रहे हैं।jeksM
टिप्पणियाँ