रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज (मंगलवार) सुबह श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान कर गई।
इसे भी पढ़ें: शराब ऑफर की, कमरे में बंद किया, चीखती-चिल्लाती रही, लड़की हूं लड़ सकती हूं नारा एक दिखावा: राधिका खेड़ा के गंभीर आरोप
उल्लेखनीय है श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे हैं। भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक-हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं।
आज गुप्तकाशी से प्रस्थान होते समय जगह-जगह श्रद्दालुजन तथा स्कूली बच्चे बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। सैकड़ों देश-विदेश के श्रद्धालुजन भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों के लिए मतदान शुरू
केदारनाथ में दस मई को कपाट खुलने के वक्त उत्सव की तैयारियां चल रही हैं, पूरे धाम को फूलों से सजाने के लिए कारीगर वहां पहुंचने लगे हैं,भजन कीर्तन दल, सेना के मशक बैंड भी केदारघाटी में पहुंच चुके हैं।
तीर्थ पुजारी अपने अपने निवास में पहुंच गए हैं, धर्मशालाओं की साफ सफाई का काम भी तेज हो गया है। पुलिस ने अपनी अस्थाई चौकी खोल दी है, अस्पताल में भी डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ, दवाओं और अन्य उपकरणों के साथ केदारधाम में पहुंच गए है। पूजा सामग्री की दुकानों के साथ जरूरी सामान की दुकानें भी खुल गई है।
इसे भी पढ़ें: Love Jihad: अब्दुल-इरफान ने हिन्दू युवती का किया रेप, बुर्का नहीं पहनने पर काटे बाल, इस्लाम कबूलने का बनाया दबाव
डोली प्रस्थान के समय केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल,प्रबंधक भगवती सेमवाल कुलदीप धर्म्वाण,संजय कुकरेती आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ