‘अगर हमारी सरकार बनती है तो हम सुपरपॉवर कमीशन बनाकर शाह बानो केस की तरह राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे। उनका ये भी कहना था कि जिस तरह शाह बानो का फैसला राजीव गांधी ने पलट दिया था उसी तरह से हम भी करेंगे। जब शाह बानो पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदला जा सकता है तो राम मंदिर को क्यों नहीं?’ये आरोप कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर लगाए हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपने नजदीकी लोगों की एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें उन्होंने अमेरिका के रहने वाले एक शुभचिंतक के इशारे पर ये बात कही थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने हाल ही कहा था कि 4 जून के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से दो धड़ों में बंट जाएगी। प्रमोद कृष्णम का इशारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच गुटबाजी की तरफ था। हाल के दिनों में ये देखा गया है कि किस तरह से धीरे-धीरे प्रियंका गांधी के गुट को राहुल गांधी ने किनारे लगा दिया है। विरोधियों का कहना है कि ऐसा करके राहुल गांधी कांग्रेस में अपने एकछत्र दबदबे को कायम रखना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: China पर जासूसी का आरोप लगाने वाले European देशों में क्या करने पहुंचे हैं President Xi Jinping!
गौरतलब है कि कभी प्रियंका गांधी गुट के नेता माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस में रहते हुए लगातार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। इसी कारण पहले उन्हें साइडलाइन किया गया और फिर इसी साल फरवरी में पार्टी से भी बाहर कर दिया गया था। दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी लाइन से इतर जाकर राम मंदिर के लिए केंद्र सरकार विशेषकर पीएम मोदी की सराहना की थी। आचार्य़ प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम के महंत भी हैं।
इसी साल 19 फरवरी को पीएम मोदी आचार्य प्रमोद कृष्णम के निवेदन पर कल्कि धाम गए थे। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि देश में आज तक नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री न तो हुआ है और न भविष्य में होगा।
टिप्पणियाँ