इजरायल हमास युद्ध के आधे साल से अधिक गुजर चुके हैं। लेकिन इस युद्ध का अंत होता नहीं दिख रहा है। हो ये रहा है कि इस युद्ध की आग ने पूरे मिडिल ईस्ट को बारूद का ढेर बना रखा है, जिसमें कभी भी धमाका हो सकता है। दूसरी ओर इजरायल है कि लगातार अपने सैन्य अभियानों को जारी रखे हुए है। गाजा के दक्षिणी शहर राफा में इजरायली सेना लंबे वक्त से सैन्य अभियान चलाने की बात कर रही है। इस बीच अब IDF राफा शहर में सैन्य अभियान चलाने जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों से तत्काल इलाके को खाली करने को कहा गया है।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने लोगों को राफा के पूर्वी इलाकों को छोड़कर दक्षिणी गाजा के अल मवासी और खान यूनिस में बनाए गए मानवीय जोन में जाने को कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्वी इलाके में इजरायल हमला करने जा रहा है। इसके तहत सुबह 8 बजे से रह-रहकर आईडीएफ फ्लायर्स छोड़कर और फिलिस्तीनी नागरिकों को संदेश भेजकर उन्हें सुरक्षित जगहों में जाने के लिए कह रही है।
इसे भी पढ़ें: Modi का कमाल, Jinnah के Islamic देश में हुई शुरू Yoga क्लास, लोग बोले—भई वाह!
उल्लेखनीय है कि इजरायल लंबे वक्त से इस बात पर संदेह जताता आ रहा है कि राफा शहर हमास का सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है। इजरायली सेना का दावा है कि हमास की गाजा पट्टी में कुल 6 बटालियन हैं, जिनमें से चार राफा में हैं। इनमें याब्ना (दक्षिण), शबौरा (उत्तर), तेल सुल्तान (पश्चिम) और पूर्वी राफा शामिल हैं। इसके अलावा हमास की दो और बटालियनें मध्य गाजा में नुसीरात और दीर अल-बलाह शिविरों में बनी हुई हैं।
हमास बोला-युद्धविराम के लिए घातक
इस बीच वाल्ला समाचार साइट के मुताबिक, आतंकी संगठन हमास ने इजरायल का पूर्वी राफा में संभावित हमला बंधकों की रिहाई और युद्धविराम समझौता अनिश्चित काल के लिए विफल हो सकता है। हमास के अधिकारी का कहना है कि आबादी को खाली कराने के इजरायली फैसले से समझौते पर बातचीत रुक जाएगी, जो अच्छी तरह से आगे बढ़ चुकी थी और हम एक समझौते के करीब थे। आतंकी संगठन ने कहा है कि नेतन्याहू इस भ्रम में हैं कि राफ़ा पर आक्रमण की धमकी से हमास पर दबाव पड़ेगा, लेकिन इससे केवल वार्ता विफल होगी।
टिप्पणियाँ