जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकियों ने वायुसेना के वाहन पर किया हमला, पांच जवान घायल

हमला शनिवार शाम को शशिधर के पास हुआ, जब वायुसेना का वाहन सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर जा रहा था

Published by
WEB DESK

पुंछ । पुंछ जिले के सुरनकोट के सनाई गांव में आतंकियों ने वायुसेना (आईएएफ) के वाहन पर शनिवार शाम गोलीबारी की। इस हमले में पांच जवान घायल हो गए। हमले के तुरंत बाद आतंकी मौके से फरार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि हमला शाम को शशिधर के पास हुआ, जब वाहन जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस हमले में पांच जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment

Recent News