पाकिस्तान के पंजाब प्रांत मे एक बार फिर से निकाह एवं वलीमे मे “वन डिश” मेन्यू लागू करने का हुक्म दिया है। पंजाब सूबे की मुख्यमंत्री मरियम शरीफ ने 1 मई 2024 को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पूरे सूबे मे शादी के जश्नों मे वन डिश वाला मेन्यू कड़ाई से लागू करवाया जाए।
यह फैसला सूबे की कैबिनेट मीटिंग मे लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मरियम शरीफ ने की थी और यह फैसला शादियों मे होने वाले खाने की बर्बादी को रोकने को लेकर किया गया था।
पुराना है यह कानून
यह कानून पाकिस्तान के पंजाब सूबे मे कई सालों से लागू है और कई बार इसका पालन न किए जाने पर सरकार द्वारा कड़े कदम भी उठाए गए है।
क्या कहता है यह कानून?
पाकिस्तान के पंजाब सूबे मे शादियों मे फिजूलखर्ची और पैसे की बर्बादी को रोकने के लिए जो वन डिश कानून बनाया गया है, उसमें कहा गया है कि (1) कोई भी इंसान अपनी या किसी और की शादी मे किसी भी क्लब, होटल, रेस्टोरेंट, वेडिंग हॉल, कम्युनिटी सेंटर, कम्युनिटी पार्क या किसी और जगह पर “वन डिश” नियम को मानेगा, जिसका मतलब है “एक सालन, चावल और रोटी और एक मीठा व्यंजन!” इसके साथ ही सूप, गरम या ठंडे सॉफ्ट ड्रिंक्स भी परोसे जा सकते हैं।
यह वन डिश नीति वलीमे के उस जश्न मे लागू होगी जिसमें मेजबान सहित कम से कम तीन सौ लोग दावत मे आएं।
घर के भीतर शादी करने वाले लोगों या घर पर आने वाले मेहमानों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
यह कानून पंजाब मे कई वर्षों से लागू है, परंतु अब इसे कड़ाई से लागू कराया जा रहा है। वर्ष 2015 मे पंजाब के मुख्यमंत्री रहे शाहबाज शरीफ ने कहा था कि जो लोग इस कानून को नहीं मानते हैं, उनपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
हालांकि उस समय पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से लोगों ने कहा था कि शादी मे इन उल्लंघनों पर नजर रखने के लिए कोई मशीनरी नहीं है, इसलिए इसे लागू करने मे समस्या आती है। वहीं इसे लेकर यह भी लोगों का कहना है कि इस कानून ने केवल केटरिंग व्यापार को ही फायदा पहुंचाया है।
dawn के अनुसार लोगों ने कहा था कि “लोग सरकार को धोखा दे रहे हैं। वे अपने घर या फार्म हाउस पर शादी की दावतें दे रहे हैं और वहाँ पर कई डिश परोसी जा रही हैं!”
पाकिस्तान में वर्ष 2015 मे सुप्रीम कोर्ट भी शादियों मे केवल एक डिश परोसे जाने का और अनावश्यक सजावट प्रतिबंधित करने का आदेश दे चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया था और फालतू की लाइटिंग पर भी।
वही आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान मे वर्ष 2023 मे पाकिस्तान मे प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने जब पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से निकालने के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की थी, उसमें सांसदों से वेतन न लिए जाने की दरख्वास्त के साथ यह भी आदेश जारी किया गया था कि सरकारी आयोजनों मे भी केवल एक ही डिश परोसी जाएगी, हालांकि यह वन डिश नीति विदेशी मेहमानों के लिए लागू नहीं होगी।
टिप्पणियाँ