आचार्य शंकर प्रकटोत्सव एकात्म पर्व 9-13 मई भोपाल और ओंकारेश्वर, जानें कब क्या होगा?

Published by
Kuldeep singh

जगद्गुरू आदि शंकराचार्य के प्रकटोत्सव का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की ओर से पंचदिवसीय आचार्य शंकर प्रकटोत्‍सव ‘एकात्‍म पर्व’ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में 9 मई से लेकर 13 मई तक ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम में प्रतिदिन सुबह 7 बजे होगा। साथ ही आचार्य शंकर प्रकटोत्‍सव एकात्‍म पर्व दिनांक 12 मई 2024, रविवार सायं 06 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिन्‍टो हॉल) भोपाल, मध्‍यप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।

भोपाल का आयोजन जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारका पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद सरस्वती जी तथा आचार्य महामंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी के दिव्य सन्निधि में सम्पन्न होगा। ओंकारेश्वर के मांगलिक अनुष्ठान पूज्य संत युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि तथा अन्य पूजनीय संतों की सन्निधि में संपन्न होंगे।

इस मौके पर ओंकारेश्वर में हरिद्वार स्थित अखण्ड परमधाम के संस्थापक स्वामी परमानंद गिरि, पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती, प्रणव अखण्ड वेदांत आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, दत्तात्रेय आश्रम, मोरटक्का के महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद पुरी, अमरकंटक स्थित मृ्त्युंजय आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती, इंदौर स्थित आर्ष विद्या भारती के प्रमुख स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती, महेश्वर स्थित सप्तमातृका आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी समानंद गिरि, वाराणसी स्थित दक्षिणामूर्ति मठ के प्रमुख स्वामी पुण्यानंद गिरि, ओंकारेश्वर के मार्कंडेय सन्यास आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, ओंकारेश्वर स्थित नजरनिहाल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी नर्मदानंद, ओंकारेश्वर स्थित षड्दर्शन सन्त मंडल के अध्यक्ष स्वामी मस्तगिरि, निर्वाणी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाश भारती, एकात्म धाम के आवासीय आचार्य स्वामी भूमानंद सरस्वती और महेश्वर स्थित सप्तमातृका आश्रम के स्वामी आशुतोष भारती।

समस्त वैदिक अनुष्ठान एवं पारायण महर्षि सान्दीपनि वेद विद्या प्रतिष्ठान द्वारा समायोजित किया जाएगा।

भोपाल में एकात्म पर्व होगा

भोपाल के मिंटो हाल में रविवार 12 मई को शाम के 6 बजे आचार्य शंकर प्रकटोत्सव एकात्म पर्व होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि करेंगे, इसके मुख्य अतिथि द्वारका शारदापीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती रहेंगे। इस मौके पर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के प्रति कुलपति स्वामी आत्मप्रियानंद, मद्रास संस्कृत कॉलेज के आचार्य महामहोपाध्याय ब्रह्मश्री मणि द्रविण शास्त्री विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

इस मौके पर माध्वी मधुकर झा शंकर विरचित स्रोतों का गायन करेंगी। वहीं शिवशेखर शुक्ला इसके न्यासी सचिव हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News