प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन 9 लोक सभा और 3 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए चार प्रमुख शहरों – आनंद, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़, और जामनगर में प्रचंड प्रचार किया। इस दौरान, उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए उसे तीन चुनौतियां भी दीं।
आनंद में मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत आनंद से की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की धरती से मिली शिक्षा आज भी उन्हें देश की सेवा में प्रेरित करती है। उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि 2047 में भारत एक विकसित राष्ट्र बने और इसके लिए हमें 140 करोड़ नागरिकों के सपनों को पूरा करना होगा।”
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 सालों के कांग्रेस शासनकाल में ग्रामीण आबादी के केवल 40 प्रतिशत के पास ही शौचालय थे, जबकि भाजपा के 10 सालों में 100 प्रतिशत शौचालय बनाए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीयकरण के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 3 करोड़ घरों में ही नल से जल पहुँचा, जबकि भाजपा सरकार ने 14 करोड़ घरों में यह सुविधा दी। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने धारा 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू किया, जो कि सरदार पटेल के प्रति एक बड़ी श्रद्धांजलि है।
सुरेंद्रनगर में कांग्रेस पर तीखा प्रहार
सुरेंद्रनगर में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में भगवान राम और शिव के संबंधों को लेकर विवादित बयान दिए हैं और समाज में विभाजन की कोशिश कर रही है। मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने एससी, एसटी, और ओबीसी से आरक्षण को छीनकर मुस्लिमों को देने की कोशिश की है।” उन्होंने कांग्रेस को तीन चुनौतियां दीं: संविधान के साथ छेड़छाड़ न करने की, आरक्षण को दलितों, आदिवासियों, और ओबीसी से छीनकर मुस्लिमों को न देने की, और दलितों, आदिवासियों, और ओबीसी के आरक्षण को बनाए रखने की।
जूनागढ़ में प्रधानमंत्री की चेतावनी
जूनागढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर गुजरात और देश के प्रति नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए भारत के द्वीपों का सही आकलन नहीं किया, जबकि उनकी सरकार ने 1300 से अधिक द्वीपों की पहचान की। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात के तटीय क्षेत्रों के विकास पर ध्यान नहीं दिया, जबकि भाजपा सरकार ने मछुआरों को क्रेडिट कार्ड और बीमा कवरेज जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं।
जामनगर में मोदी का दृष्टिकोण
जामनगर में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के राजा-महाराजाओं के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता विदेश जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं, जबकि भाजपा सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से 5वें स्थान तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में औद्योगिकीकरण तेजी से बढ़ रहा है और यह राज्य ग्रीन हाइड्रोजन का हब बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के माध्यम से भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश की। उन्होंने अपने संबोधनों में कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए और भाजपा की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।
टिप्पणियाँ