सनातन धर्म की महानता ही ऐसी है कि जो भी व्यक्ति इसके बारे में जानता है, इससे अपने आपको अलग नहीं कर सकता। ऐसा ही केरल के तिरुवंतपुरम के रहने वाले मोहना चंद्रन के साथ हुआ है। कभी एक लड़की से शादी के लिए बाद क्रिश्चियन कन्वर्जन करने वाले मोहना ने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि केरल के तिरुवंतपुरम के मूल निवासी मोहना चंद्रन को 17 वर्ष पहले 2006 में एक ईसाई लड़की से प्रेम हो गया था। काफी वक्त साथ रहने के बाद मोहना चंद्रन जो कि हिन्दू थे, उन्होंने ईसाई लड़की से शादी करने के लिए क्रिश्चियन बन गए। हालांकि, मोहना ने कन्वर्जन तो कर लिया, लेकिन उनके मन में कहीं न कहीं सनातन धर्म के प्रति आस्था थी। वह अक्सर हिन्दू त्योहारों में शामिल होते थे और मंदिर जाते थे। वह सनातन संस्कृति को छोड़ नहीं पा रहे थे।
इस बीच मोहना चंद्रन अपनी पत्नी के साथ यूरोप चले गए। वह वहां एक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक हैं। लेकिन अपनी संस्कृति से अलगाव उन्हें अंदर से परेशान किए हुए थी। उन्हें अपनी इस गलती पर पछतावा हो रहा था। आखिरकार उन्होंने अपनी जड़ों की ओर लौटने का फैसला किया और 17 वर्ष के बाद उन्होंने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली।
इसे भी पढ़ें: Gujarat: अहमदाबाद में एमडी ड्रग्स के साथ सबिया बानो और शाहरुख खान पठान गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, इसी शनिवार को मोहना चंद्रन तेलंगाना के हैदराबाद के सैदपेट हिन्दू संगठनों के सहयोग से वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सनातन धर्म अपनाया। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में उत्पन्न होने वाली कानूनी और सामाजिक समस्याओं से बचने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ प्राप्त किए। उल्लेखनीय है कि मोहना 6 बच्चों के पिता हैं।
घर वापसी करने के बाद उन्होंने कहा कि घर वापसी के जरिए उन्हें एक बोझ से राहत महसूस हुई है। उन्होंने दोस्तों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों का समर्थन बहुत बड़ा था।
टिप्पणियाँ