देहरादून: उत्तराखंड में बद्री केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सप्ताह में दूसरी बार बद्रीनाथ केदारनाथ के दौरे पर पहुंची हैं। उनके साथ डीजीपी अभिनव कुमार भी साथ रहे। मुख्य सचिव चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची। साथ में उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और निर्माण एजेंसियों को अतिरिक्त मजदूर लगा कर काम तेज करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा एका एक बद्री केदार नाथ धाम पहुंच कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के साथ ही इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई है कि कपाट खुलने के समय किसी वीवीआईपी का आना तो नहीं हो रहा है? हालांकि, ये रूटीन प्रकिया है कि सीएस और डीजीपी यात्रा शुरू होने से पूर्व इधर आते ही हैं।
केदारनाथ दौरा
मुख्य सचिव उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने श्री केदारनाथ धाम पहुँचकर पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण एवं पुनर्निर्माण कार्यों की रफ्तार बढ़ाते हुए 10 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले सभी अनिवार्य कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके लिए अतिरिक्त मजदूर एवं संसाधन इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
केदारनाथ भ्रमण पर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड के साथ पर्यटन विभाग उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) भास्कर खुल्बे, डीजीपी अभिनव कुमार, पर्यटन सचिव सचिन कुर्ते भीं केदारनाथ पहुंचे,जहां उन्होंने जिलाधिकारी एवं लोनिवि के अधिकारियों से वर्तमान में गतिमान पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली। जिसके बाद मंदाकिनी-सरस्वती घाट, गेस्ट हाउस, अस्पताल, आस्था पथ, केदारनाथ मंदिर परिसर सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए तय डेडलाइन से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आस्था पथ एवं वाटर एटीएम सहित अन्य अनिवार्य कार्यों पर अतिरिक्त लेबर लगाने के निर्देश संबंधित विभागों को देते हुए यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी को अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने श्री बदरीनाथ धाम पहुंच कर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और पुर्नर्निमाण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्वालुओं की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने और पुर्नर्निमाण कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बद्रीनाथ में संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्यो में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने शेष नेत्र व बद्रीश झील, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों की पूरी जानकारी ली। उप जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
टिप्पणियाँ