देहरादून । चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अपना कूड़ा करकट अपने साथ अपने बैग में वापस लाना होगा। तीर्थ यात्रियों के लिए एक गाइड लाइन उत्तराखंड सरकार ने जारी की है ,इसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट के कुछ वाहनों को चारधाम क्षेत्र में प्रतिबंधित किया गया है।
परिवहन सचिव अरविंद हयांकी ने बताया है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली डीजे वाहन आदि लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही सार्वजनिक वाहनों को अपना पंजीकरण शुल्क देकर कराना होगा और प्रत्येक वाहन को प्रदूषण प्रमाण पत्र लेना होगा साथ ही एक बैग वाहन में कूड़ा करकट के लिए रखना अनिवार्य किया गया है। टैक्सी चालकों, बस ड्राइवर को तय वर्दी में रहना होगा। बड़े वाहनों में म्यूजिक सिस्टम केवल कंडक्टर सीट से संचालित होगा। ड्राइवर को म्यूजिक सिस्टम चलाने की अनुमति नहीं दी गई है।
परिवहन सचिव ने बताया कि यात्री हिमालय क्षेत्र में कूड़ा करकट न फैलाएं इस लिए हर वाहन में एक बैग रखना अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि पहाड़ो पर बड़ी बसों ,ट्रकों को संचालन की अनुमति नहीं दी गई है। वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़े रहने की अनिवार्यता की गई है।
यात्री पंजीकरण
पर्यटन विभाग के पोर्टल पर यात्री पंजीकरण संख्या 18 लाख से पार पहुंच गई है। पर्यटन तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि यात्रियों को टोकन सुविधा से दर्शन कराने को योजना पर काम चल रहा है।
यात्रा से पूर्व हुई बर्फबारी
दस मई से चारधाम कपाट खुलने है बीते दिन और रात्रि में बद्री केदार हेमकुंड यमनोत्री में वर्षा और बर्फबारी हुई है।जिसके बाद से ठंड बढ़ गई हैं हेमकुंड मार्ग से बर्फ हटाने का काम बाधित हुआ है।
टिप्पणियाँ