राहुल गांधी के झूठ पर पाकिस्तानी फवाद चौधरी ने पढ़े कसीदे, नेटिजन्स बोले-‘अब कटोरा वाले क्या समझकर खुश हो रहे हैं’

फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के बयानों की तारीफ करते हुए एक्स पर कहा, "राहुल इज ऑन फायर"

Published by
Kuldeep singh

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार झूठ की खेती कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी झूठ फैलाया। राहुल गांधी ने पिछले दिनों राम मंदिर को लेकर कहा था कि बीजेपी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया। लेकिन क्या आपने उद्घाटन में एक भी गरीब आदमी को देखा। उन्होंने अंबानी, अडानी जैसों का नाम लेकर एक नरैटिव गढ़ने की कोशिश की। राहुल गांधी के इसी बयान की आड़ लेकर पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी की तारीफ की।

उल्लेखनीय है कि ऐसे ही वीडियो के जरिए पाकिस्तान भारत में नरैटिव गढ़ने और आतंक की खेती करने की कोशिशों में लगा रहता है। लेकिन इस बार फवाद चौधरी के बयान पर नेटिजन्स ने उन्हें खूब खरीब-खोटी सुनाई। दरअसल, फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के बयानों की तारीफ करते हुए एक्स पर कहा, “राहुल इज ऑन फायर”

फवाद चौधरी के इस बयान पर राय नाम के यूजर ने कहा, “4 जून तक इंतजार करो, पूरा पाकिस्तान जलेगा।”

दीपक कुमार नाम के यूजर ने कहा, “अगर पाकिस्तान जैसा दुश्मन देश राहुल गांधी की तारीफ करता है, तो इसका क्या मतलब समझें?”

वहीं रिशि बागड़ी नाम के यूजर सवाल किया कि पाकिस्तान में इमरान सरकार में मंत्री रहे पाकिस्तानी नेता राहुल गांधी को क्यों प्रमोट कर रहे हैं?

मनोज कुमार नाम के यूजर ने पाकिस्तानी नेता पर निशाना साधते हुए कहा, “ओ…हो अब कटोरा वाले क्या समझ कर खुश हो रहे हैं। राहुल गांधी एक बार फिर से हारने जा रहे हैं। मोदी जी जोश में हैं और विपक्ष सदमें में। अबकी बार 400 पार।”

गौरतलब है कि कांग्रेस के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाकर कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने की मदद मांग चुके हैं।

Share
Leave a Comment