कर्णावती: गुजरात में लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीसा से गुजरात चुनाव प्रचार का प्रारंभ कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडि गठबंधन अपनी हार को सामने देख बौखला गया है। इसीलिए फेक वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। इस चुनाव में पहले से भी कम बैठकों पर कांग्रेस की पारी सिमट जाएगी और राजस्थान में तो एक भी सीट नहीं आएगी।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मां अंबा के चरणों में आकर गुजरात में पहली चुनाव सभा संबोधित करने का मुझे मौका मिला। गुजरात की धरती ने मुझे जो संस्कार, शिक्षा और लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनाकर रखने से अनुभव लेने का जो मौका दिया वह सब आज दिल्ली में काम आ रहा है। उन्होंने कहा कि 2019 में सब मान रहे थे कि फिर से भाजपा की सरकार नहीं बनेगी और इसके लिए काफी खेल भी रचे गए। लेकिन फिर भी सरकार बनी। अब 2024 के चुनाव में मेरे पिछले अनुभव और देश के सामर्थ्य के आधार पर गारंटी लेकर आया हूं और यह गारंटी ऐसे ही नहीं दी जाती, इसके लिए हिम्मत चाहिए होती है। मेरी गारंटी है की तीसरी टर्म में देश को विश्व की तीसरे क्रम की अर्थव्यवस्था बनाकर रहूंगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने पहले 100 दिनों में ही दिखा दिया कि वह क्या कर सकती है। हमें लोकसभा चुनाव में सिर्फ सीट ही नहीं, बल्कि हर एक बूथ को जीतना है। प्रधानमंत्री ने इंडि गठबंधन और राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने पूरे ओबीसी समाज और मोदी को चोर कहा। मेरे माता-पिता को भी भला बुरा कहने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इस बार इंडि गठबंधन बौखला गया है और इसलिए वह फेक वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। गुजरात की जनता ने कभी भी यहां अस्थिर सरकार नहीं बनने दी। कांग्रेस के पास ना ही मुद्दे हैं, ना ही विजन है और ना ही काम करने का जुनून। फेक वीडियो का सहारा लेने की बजाय कांग्रेस आमने-सामने आए तो मैं दिखा दूंगा कि यह दाल चावल खाने वाला क्या कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand: सीक्रेट्स लीक करने, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग, खनन विभाग के निदेशक पैट्रिक को धामी सरकार ने किया सस्पेंड
दरअसल, कांग्रेस ने आरक्षण के संदर्भ में फेक वीडियो बनाकर वायरल किया है। इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जब तक मोदी है तब तक एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता। कांग्रेस को धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल हम नहीं खेलने देंगे। दिल्ली के शाही परिवार की स्थिति यह है कि वह खुद कांग्रेस को मात नहीं दे पाएंगे। अहमद पटेल का परिवार कांग्रेस को मात नहीं देगा। भावनगर के बड़े नेता भी भावनगर के उम्मीदवार को मात नहीं दे पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने भाजपा की योजनाओं के बारे में कहा कि बनासकांठा में पहले पानी नहीं था, लेकिन नल से जल योजना के जरिए भाजपा ने घर-घर पानी पहुंचाया। पहले कौमी दंगल होने पर शहरों में कर्फ्यू लगा दिए जाते थे जिसे भाजपा ने नाबूद किया। बच्चे भी अब स्कूल जाने लगे हैं। भाजपा ने लंबे समय तक मेहनत की है इसलिए आज गुजरात सबसे आगे है। चाहे कितनी भी गर्मी क्यों ना हो लेकिन इस बार मतदान जरूर बढ़ना चाहिए ऐसी अपील प्रधानमंत्री ने की थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में फेक फैक्ट्री काम कर रही है। कांग्रेस के वीडियो फेक, वचन फेक, कांग्रेस की बातें फेक, कांग्रेस के नारे और नियत भी फेक। लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हुए हैं जिसमें प्रथम चरण में इंडि गठबंधन परास्त हुआ है और दूसरे चरण में ध्वस्त हो चुका है।
टिप्पणियाँ