पंजाब के सीमावर्ती बटाला इलाके में विगत देर रात्रि थाना घुमाण के अंतर्गत आते गांव अठवाल में दमदमी टकसाल के 13वें मुखी संत करतार सिंह खालसा के भजीते, संत समाज के मुख्यवक्ता और गुरुद्वारा गुरु अमरदास साहिब अठवाल पुल के मुखी बाबा बलविन्द्र सिंह खालसा की उनके ही एक सेवादार ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें: गैंगवार में पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में मौत, डल्ला व लखबीर ने ली जिम्मेदारी
घटना की सूचना मिलने के बाद डीआईजी राकेश कौशल, एसपी (डी) रमनिन्द्र सिंह, डीएसपी श्री हरगोबिन्दपुर साहिब राजेश कक्कड़, थाना घुमाण के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बाबा बलविन्द्र सिंह के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंधी और जानकारी देते हुए डीआईजी राकेश कौशल ने बताया कि रमनजीत सिंह निवासी सलाहपुर जो कि बाबा बलविन्द्र सिंह जी का सेवादार था, विगत रात्रि बाबा बलविन्द्र सिंह जी के कमरे में उनकी सेवा कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand: सीक्रेट्स लीक करने, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग, खनन विभाग के निदेशक पैट्रिक को धामी सरकार ने किया सस्पेंड
प्रारंभिक जांच दौरान यह बात सामने आई है कि बाबा बलविन्द्र सिंह व रमनजीत सिंह की किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी जिसके बाद रमनजीत सिंह ने बाबा बलविन्द्र सिंह की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बाकी रमनजीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही इस हत्या के असल कारणों का पता चल सकेगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने बाबा बलविन्द्र सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल बटाला में भेज दिया है। पुलिस ने रमनजीत सिंह के विरुद्ध थाना घुमाण में हत्या का केस दर्ज कर दिया है और जल्द ही पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ