कर्णावती/ नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण को एडिट कर उसे विवादित बनाकर वायरल करने के मामले में अमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवानी के पीए और बनासकांठा कांग्रेस के महामंत्री सतीश वनसोला एवं दाहोद में आम आदमी पार्टी के प्रमुख राकेश बारिया को गिरफ्तार किया है। चुनाव के परिणामों को असर पहुंचाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का फेक वीडियो वायरल करने वाले दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किए गए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और चार अन्य नेताओं के कानूनी सलाहकारों ने दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा है। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को ईमेल भेजा है।
साइबर क्राइम पुलिस ने दोनों आरोपियों की रिमांड की मांग की थी। पुलिस ने खुलासा किया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना की सभा में दिए गए भाषण को तोड़-मरोड़ कर इस फेक वीडियो में एडिट किया गया था। इसका मकसद चुनाव के परिणामों को प्रभावित करने का था। अलग-अलग राज्यों में गलत संदेश पहुंचाकर भय का वातावरण बनाना एवं शांति भंग हो, इस तरह का कृत्य आरोपियों ने किया है। तेलंगाना में केंद्रीय गृह मंत्री ने आरक्षण के संदर्भ में भाषण दिया था। जिसमें बात को बदलकर भ्रमित कर देने वाला गलत संदेश लोगों तक फेक वीडियो के जरिये पहुंचाया गया। इस फेक वीडियो को दाहोद में आम आदमी पार्टी के प्रमुख राकेश बारिया ने 27 अप्रैल को फेसबुक पर पोस्ट किया था। यही फेक वीडियो 29 अप्रैल को कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवानी के पीए सतीश वनसोला ने भी वायरल किया था। साइबर क्राइम ने दोनों आरोपियों की पांच दिन की रिमांड मांगी थी। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की।
तेलंगाना के सीएम ने पेश होने के लिए मांगा समय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े ‘डीपफेक वीडियो’ मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किए गए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और चार अन्य नेताओं के कानूनी सलाहकारों ने ईमेल के जरिए पेश होने के लिए और समय मांगा। दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम और अन्य को समन जारी किया था। दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस में सीएम रेड्डी और चार अन्य को फोरेंसिक जांच के लिए अपने मोबाइल हैंडसेट और लैपटॉप के साथ 1 मई को सुबह 10.30 बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया था।
गौमांस की भारत से निकास के फेक वीडियो की भी जांच शुरू
गौमांस को भारत से बाहर भेजने का एक फेक वीडियो वायरल हुआ है। साइबर सेल इसकी भी जांच कर रही है। वास्तव में इराक के इस वीडियो में गौमांस कन्टेनर में भर कर विदेश भेजा जा रहा है, ऐसा दिखाया गया है। लेकिन वायरल वीडियो में लिखा गया है कि गौमांस भारत से सऊदी अरब भेजा जा रहा है। ‘बीफ इंडिया टू सऊदी अरब एक्सपोर्ट’ लिखे हुए इस फेक वीडियो से गलत मैसेज वायरल करने का प्रयास किया गया है।
(इनपुट एजेंसी)
Leave a Comment