कर्णावती: अमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत बुलेट ट्रेन रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के लिए अमदाबाद और मुंबई के बीच तीन डिपो तैयार किए जाएंगे। जापान के डिपो की थीम पर इन्हें तैयार किया जाएगा।
अमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत अमदाबाद से मुंबई के बीच तीन डिपो तैयार किए जाएंगे, जिसमें मुख्य डिपो साबरमती में 83 हेक्टयर जमीन पर बनेगा। सूरत और महाराष्ट्र के थाने में छोटे डिपो तैयार किए जाएंगे। साबरमती में बननेवाले डिपो से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से एक हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। साबरमती में मुख्य डिपो का काम शुरू कर दिया गया है। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस के लिए फाउंडेशन और आरसीसी का काम चल रहा है। बुलेट ट्रेन के संचालन और ऑपरेशनल जरूरत के लिए आवश्यक तमाम सुविधा साबरमती के रोलिंग स्टॉक डिपो में उपलब्ध करवाई जाएगी। 83 हेक्टर में फैले हुए साबरमती के इस डिपो में वॉशिंग प्लान्ट, वर्कशॉप, शेड्स और स्टेबलिंग लाइन में आधुनिक उपकरण होंगे। जापान की थीम पर तैयार होनेवाले इस डिपो में डाइनिंग रूम, कैन्टीन, ऑडिटोरियम, ड्रेनेज पानी को रिसाइकल करने का प्लान्ट समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ये भी पढ़ें
Bullet Train: देश में पहली बार बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में लगेंगे भूकंप मापी यंत्र
गोदरेज की याचिका खारिज, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- बुलेट ट्रेन परियोजना राष्ट्रीय महत्व की
टिप्पणियाँ