8 मार्च 2014 का वो दिन था, जब मलेशियन एयरलाइंस का बोइंग यात्री विमान MH370 239 यात्रियों को लेकर कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरता है। उड़ान के अगले 38 मिनट के अंदर ही यह विमान रहस्यमयी तरीके से हवा में ही गायब हो जाता है। लेकिन कैसे और क्या हुआ यह सवाल बीते 10 वर्षों से एक रहस्य बना हुआ है। अब एक बार फिर से MH 370 विमान चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस विमान से जुड़ा वीडियो एक ड्रोन फुटेज है। वीडियो में देखा गया कि इस विमान के नजदीक ही कुछ उड़ता दिख रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर का कहना था कि यह गोल ऑब्जेक्ट किसी ऑपरेशन के हिस्से जैसा ल रहा है। इसके चारों तरफ एक प्लाज्मा फील्ड बन रही है, जो कि ग्रैविटी के जैसी प्रतीत हो रही है।
खास बात ये है कि अब इस वीडियो पर स्पेसएक्स के मालिक और एलन मस्क ने भी ट्वीच किया है। एलियन के अस्तिव को खारिज करते हुए कहा कि हमारे 6000 सेटेलाइट अंतरिक्ष में घूम रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी एलियन को नहीं देखा। उल्लेखनीय है कि इस विमान को लेकर आए दिन हर व्यक्ति अपने अपने तरीक थ्योरी रख रहा है। इसी क्रम में करीब एक माह पहले विशेषज्ञों ने इस बात की आशंका व्यक्त की थी कि हो सकता है कि इस प्लेन को क्रैश करने की साजिश इसके कैप्टन ने रची रहा हो।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: पूर्व पीएम Abbasi का छल्का दर्द, IMF से भीख मांगना Jinnah के देश की असफलता की निशानी
ब्रिटिश बोइंग 777 के कैप्टन साइमन हार्डी का कहना है कि MH 370 इस वक्त समुद्र की गहराइयों में स्थित है। जहाज के कैप्टर जहारी अहमद शाह ने ही प्लैन को क्रैश करने की साजिश रची थी। फ्लाइट के प्री डिपार्चर डॉक्युमेंट से ये स्पष्ट होता है। वहीं अमेरिका के टेक्सास स्थित ओशन अन्फिनिटी कंपनी का दावा है कि उसके पास इस प्लेन के क्रैश होने की लोकेशन है।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में ही यह प्लेन रहस्यमयी तरीके से गायव ह गया था। इसे ढूंढने के लिए विमान की तलाश में 26 देशों के 18 शिप, 19 एयरक्राफ्ट और 6 हेलिकॉप्टर लगे हुए थे। महीनों तक सर्च ऑपरेशन्स चलाने के बाद 2017 में इस अभियान को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया। हालांकि, 2019 में अमेरिकी कंपनी ओशन इनफिनिटी ने फिर से तलाशी अभियान शुरू करने का ऐलान किया था।
टिप्पणियाँ