देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन और प्रशासन स्तर पर चार धाम यात्रा की व्यवथाए चाक चौबंद रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस बार रिकार्ड संख्या में तीर्थ यात्री आने वाले है जिनके लिए हर सुख सुविधा का ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी बैठक लेते हुए इस बात पर जोर दिया कि विभागीय तालमेल ज़रूरी है, यात्रा हर साल एक चुनौती देती है और हम सभी टीम वर्क से इस चुनौती को पूरा करते रहे है।
बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है की चार धाम यात्रा को सफल सुगम बनाना राज्य सरकार की सदैव प्राथमिकता रही है और इस बार भी यात्रियों को सुखद सुरक्षित यात्रा कराना उनका लक्ष्य है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यह पूछे जाने पर की इस बार यात्रा का कार्यकाल काम और रिजर्वेशन यानी पंजीकरण ज्यादा हो रहे हैं क्या यह चैलेंज है मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि उन्होंने सदैव यात्रा को एक चैलेंज के रूप में लिया है और इसे सकुशल संपन्न कराया जाएगा।
सीएम धामी कल हल्द्वानी में वन अग्नि से जुड़े मुद्दों पर कुमाऊं मंडल के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
टिप्पणियाँ