Ghar Wapsi: मुरादाबाद की निशा परवीन ने अपनाया सनातन धर्म, की घर वापसी, प्रेमी संग लिए सात फेरे

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अगवानपुर की रहने वाली मुस्लिम युवती निशा परवीन और यहीं के रहने वाले राजवीर सैनी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Published by
Kuldeep singh

सनातन धर्म को जो भी एक बार जानने समझने की कोशिश करता है तो वह उसका ही होकर रह जाता है। ऐसा ही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ, जहां सनातन धर्म में आस्था बढ़ी तो मुस्लिम युवती निशा परवीन ने घर वापसी कर ली। इसी के साथ ही उसने अपने प्रेमी के साथ विवाह कर सात फेरे लिए और अपना नया नाम निशा सैनी रख लिया।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अगवानपुर की रहने वाली मुस्लिम युवती निशा परवीन और यहीं के रहने वाले राजवीर सैनी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं, बचपन से साथ खेले, साथ में जवान हुए वक्त के साथ दोनों के बीच दोस्ती हो गई। कुछ दिनों तक ये दोस्ती चली और फिर बाद में ये दोस्ती इश्क में बदल गई।

दो साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे और फिर एक दूसरे के साथ विवाह करने की ठानी। राजवीर सैनी मझोला सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करते हैं। इस बीच उन लोगों ने अपने-अपने परिजनों से इस मामले में बात की। जैस ही ये बात निशान के अम्मी और अब्बू को पता चली तो उन्होंने मजहब का वास्ता देकर उस पर सख्ती करनी शुरू कर दी। घर वालों की सख्ती के कारण निशा कुछ दिन तक तो शांत रही। लेकिन बाद में दोनों के बीच फिर से बातचीत होने लगी। इसी बीच युवती के परिजन थाने पहुंच गए। वहां पर पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Eelection: 2024: खाड़ी देशों से 30,000 मुस्लिम वोटिंग के लिए पहुंचे केरल, मुस्लिम लीग ने की मदद

पुलिस ने दर्ज किए दोनों के बयान

इस बीच मामले को संवेदनशील मानते हुए पुलिस ने लड़की और लड़के दोनों की बात को सुना और उनके बयानों को दर्ज कर लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि दोनों ही बालिग हैं और उन्हें अपने जीवन का फैसला लेने का अधिकार है। इसके बाद बीते बुधवार को एक मंदिर में जाकर निशा ने घर वापसी करते हुए अपना नाम निशा परवीन, निशा सैनी बन गई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने सातफेरे लिए।

Share
Leave a Comment