उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। यहां पर मुस्लिम युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर बांदा जनपद के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति तीन शादी करना चाहता है।
पीड़िता ने बताया कि 3 साल पहले तबरेज हुसैन के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद तबरेज हुसैन और उसके घरवालों ने दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया था। पीड़िता का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद तबरेज हुसैन उसे मुंबई लेकर गया था। वह वहां दर्जी का काम करता है। मुंबई में जब वह अपने पति के साथ रह रही थी। उस दौरान उसके पति ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट से तंग आकर पीड़िता ने अपने भाई को फोन करके बुलाया। इसके बाद बांदा में अपने ससुराल में आकर रहने लगी।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह ससुराल में आकर रहने लगी तो उसे दहेज के लिए कई बार प्रताड़ित किया गया। 15 अप्रैल को उसका पति तबरेज घर पर पहुंचा और उसने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता का 2 साल का बेटा भी है। उसके पति का कहना है कि वह तीन शादियां करेगा। कोई उसे रोक नहीं सकता। पीड़िता की तहरीर पर तबरेज हुसैन, मुख्तार, साफिया बेगम, परवेज हुसैन कैफ हुसैन एवं सैफ हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें
टिप्पणियाँ