लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर चुनाव प्रचार जोरों पर है। नेताओं की बयानबाजी मीडिया में चर्चा बनी हुई है। इसी क्रम में केरल की वामपंथी सरकार के विधायक पीवी अनवर ने राहुल गांधी पर जबरदस्त चुनावी हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चौथे दर्जे के व्यक्ति हैं, उन्हें केवल राहुल कहना चाहिए वो ‘गांधी’ सररनेम इस्तेमाल करने के लायक नहीं हैं।
एलडीए विधायक ने कहा कि मैं यह कहने वाला कोई नहीं हूं, लेकिन उन्हें गांधी उपनाम हटाकर केवल राहुल संबोधित किया जाना चाहिए। अनवर ने ये बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को लेकर बयानबाजी करते हुए सवाल किया था कि केंद्र सरकार पी विजयन को जेल में क्यों नहीं डालती है? पीवी अनवर ने पूछा कि क्या नेहरू परिवार का कोई व्यक्ति ऐसा कर सकता है? एलडीएफ नेता ने राहुल गांधी के डीएनए की जांच की मांग की।
हालांकि, इस मुद्दे को लेकर पलक्कड़ के एलडीएफ के उम्मीदवार विजय राघवन ने पीवी अनवर के बयान पर उन्हें अच्छी भाषा के इस्तेमाल का सुझाव दिया। विजय राघवन का कहना था कि अनवर के भाषण का एक हिस्सा लेकर इसे विवादास्पद बनाने की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि एलडीएफ इंडि अलायंस की सहयोगी पार्टी है। लेकिन केरल में ये एक दूसरे के खिलाफ हैं। ऐसे में केरल में ये एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं। खास बात ये है कि इन पार्टियों के बीच रार आपसी फूट को दिखाती है।
टिप्पणियाँ