लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर चुनाव प्रचार जोरों पर है। ऐसे में विपक्ष सबसे ज्यादा लोकतंत्र की बात कर रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का जिक्र करते हुए उन्हें लोकतंत्र का रक्षक बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि नेहरू जी हमेशा लोगों से कहते थे कि लोकतंत्र को जिंदा रखो, जब तक हम लोकतंत्र को जिंदा नहीं रखेंगे, हमारे पास इस देश में उचित शासन नहीं होगा।
#WATCH | Congress National President Mallikarjun Kharge says, "…Nehru ji always told the people to keep democracy alive, unless we keep democracy alive, we will not have proper governance in this country. They (BJP) are doing whatever they have to do to win the elections, they… pic.twitter.com/66uqfuWssF
— ANI (@ANI) April 22, 2024
इसके साथ ही खड़गे भाजपा पर निशाना साधते हुए लोकतंत्र के लिए खतरा बताने की कोशिश करते हैं। वह कहते हैं कि ये लोग इलेक्शन जीतने के लिए जो करना है कर रहे हैं। देश के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।
हालांकि, सोशल मीडिया साइट एक्स पर नेटिजन्स ने खड़गे को जमकर खरी-खोटी सुनाया। लोगों ने खड़गे को आइना दिखाते हुए बताया कि किस तरह के पंडित नेहरू प्रधानमंत्री बने थे।
नेहरू जी इतने ही डेमोक्रेसी अलाइव रखने वाले पर्सन होते तो कांग्रेस समितियों द्वारा चुने गए सरदार वल्लभ आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष होते।
— Vinay Tiwari (@VinayTiwari_) April 22, 2024
इसी क्रम में विनय तिवारी नाम के यूजर ने कहा, “नेहरू जी इतने ही डेमोक्रेसी अलाइव रखने वाले पर्सन होते तो कांग्रेस समितियों द्वारा चुने गए सरदार वल्लभ भाई पटेल आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष होते।”
Democracy पहली बार भाजपा के कार्यकाल में महसूस हुई।
— Manju Chandwar (@ManjuChandwar) April 22, 2024
मंजू चंदावर नाम के यूजर कहते हैं, “भाजपा के कार्यकाल में पहली बार लोकतंत्र महसूस हुआ।”
Nehru also told he has won elections 1 : 12 #CongressMuktBharat
— Hindu (Batenge toh Katenge) (@chinmay_rd) April 22, 2024
वहीं चिन्मय नाम के यूजर ने कांग्रेस मुक्त भारत टैग करते हुए लिखा, “नेहरू ने यह भी बताया कि उन्होंने 1:12 से चुनाव जीता है।”
https://twitter.com/kadak_chai_/status/1782348652020900340
कड़क चाय नाम के यूजर ने मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “लोकतंत्र का मतलब है हिंदुओं की मेहनत का पैसा अवैध लोगों को बांटना।”
Right lehru ji kept democracy alive
By suspending 17 govts?Congress kept democracy alive by suspending 11 govts during UPA-2 .
Democracy was alive when ANI would be put in jail for interviewing a opposition leader in 1976?
— Professor@twt (@_the_bluebird) April 22, 2024
ब्लू बर्ड नाम के यूजर ने लोकतंत्र का ढोंग करने वाले कांग्रेस की पोल खोलते हुए कहा, “सही लेहरू जी ने लोकतंत्र को जिंदा रखा 17 सरकारों को निलंबित करके? कांग्रेस ने यूपीए-2 के दौरान 11 सरकारों को निलंबित करके लोकतंत्र को जीवित रखा। जब 1976 में एक विपक्षी नेता का साक्षात्कार लेने के लिए एएनआई को जेल में डाल दिया गया था तब लोकतंत्र जीवित था?”
टिप्पणियाँ