निवेश के नाम पर मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले 10 ऐप का गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को सलाह जारी देते हुए इन ऐप से सावधान रहने और अधिक मुनाफे के चक्कर में इनके झांसे में ना आने के लिए कहा है। फिलहाल तो पुलिस अधिकारी इन ऐप को एंड्रोएड और आई फोन पर बंद करवाने में जुटे हुए हैं।
अगर गुरुग्राम पुलिस के रिकॉर्ड की माने तो पिछले छह महीने में करीब दो हजार लोगों के साथ ठगी की वारदात हुई है। वहीं अगर ठगी के रुपयों की बात करें तो पिछले तीन महीने में करीब 80 करोड़ रुपये ठगी के जरिए लुटे जा चुके हैं। अब इन ऐप के माध्यम से कितने लोगों और कितनी राशि की ठगी हुई है, इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।
फिलहाल इन ऐप के माध्यम से ठगी के सैकड़ों मामले सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने लोगों को फंसने से बचने के लिए इन ऐप को लेकर एडवाइजरी जारी की है। लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक मुनाफे के चक्कर में अपनी जिंदगी की जमापूंजी इस ऐप के माध्यम से निवेश नहीं करें। गुरुग्राम पुलिस गूगल प्ले स्टोर और आईफोन पर संचालित इन ऐप को बंद करवाने के प्रयास में जुटी है।
ये है 10 मोबाइल ऐप, इनसे बनाएं दूरी
गुरुग्राम पुलिस ने इन ऐप के लिए जारी की चेतावनी
- वीई प्रो,
- एंजलबीजी,
- एंगलोन,
- एमजीबीडब्ल्यूएनएफएमआई,
- वाइकिंग इनवेस्ट,
- खाखला,
- लेवलकेके,
- अपस्टोक,
- वैल्स कैपिटल ट्रेड,
- डीएनपी
पुलिस ने इन ऐप से तत्काल दूर रहने की सलाह जारी की है। पुलिस ने आग्रह किया है कि इन ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड नहीं करें। यदि ये ऐप डाउनलोउ है तो तुरंत इन्हें हटाया जाए।
निवेश से पूर्व जांच-पड़ताल की अपील
गुरुग्राम पुलिस ने अपील करते हुए कहा- “किसी भी तरह का निवेश करने से पूर्व लोग इन ऐप की जांच पड़ताल करें। अधिक मुनाफा की ई-मेल, कॉल और मैसेज से दूर रहें। निवेश करने से पूर्व कंपनी के पंजीकरण की जानकारी अवश्य करें। प्ले स्टोर पर प्ले प्रोटेक्ट फीचर का इस्तेमाल करें”।
वहीं ठगी की घटना का शिकार होने पर पुलिस ने कहा- आग आप किसी तरह की निवेश योजना में फंसते हैं तो www.cybercrime.gov.in या हेल्प लाइन 1930 तो संपर्क करें। इन ऐप के संपर्क में आने के बाद इन्हें नेगेटिव रिपोर्ट देने के साथ तुरंत ब्लॉक करें।
टिप्पणियाँ