लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में CAA कानून लागू नहीं करने देने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता हम देकर रहेगे। ऐसा करने से दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती है।
#WATCH | West Bengal: Addressing a public rally in Murshidabad, Defence Minister Rajnath Singh says, "We said, if the persecuted minorities of Pakistan, Bangladesh, and Afghanistan want to come to India, we have a legislation for them. Mamata Banerjee says she will not implement… pic.twitter.com/shGzFrdOAb
— ANI (@ANI) April 21, 2024
रक्षा मंत्री ने कहा कि जो धार्मिक रूप से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सताए हुए अल्पसंख्यक भारत आना चाहते हैं, तो हमारे पास उनके लिए एक नागरिकता का कानून है। ममता बनर्जी कहती हैं कि वह नागरिकता के कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करेंगी। ममता दीदी मैं ये कहना चाहता हूं कि अब आप जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा आ रही है। यहां हम नागरिकता का कानून लागू करके रहेंगे। हम सीएए लागू करेंगे और पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सताए हुए अल्पसंख्यक जो पश्चिम बंगाल में आ गए हैं और नागरिकता नहीं दी गई है, हम उन्हें भारतीय नागरिकता देंगे और दुनिया की कोई ताकत इस कानून को नहीं रोक सकती।
टिप्पणियाँ