कर्णावती । गुजरात लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का शुक्रवार को अंतिम दिन था। गुजरात की 26 लोकसभा बैठकों के लिए 544 नामांकन पत्र भरे गए हैं। अब 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उसके बाद 22 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापिस खींचे जाएंगे। इस प्रकार गुजरात में कितने उम्मीदवारों के बीच चुनाव जंग होगा वह 22 अप्रैल को स्पष्ट होगा।
गुजरात लोकसभा चुनाव में भाजपा 26, कांग्रेस 24 और आम आदमी पार्टी 2 बैठको पर चुनाव लड़ने जा रही है। भाजपा के गांधीनगर लोकसभा के उम्मीदवार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नामांकन पत्र भरने से पहले भव्य रैली आयोजित की थी। नामांकन पत्र भरने के बाद अमित शाह ने अपने आप को फिरसे गांधीनगर बैठक के उम्मीदवार घोषित किये जाने पर खुशनसीब बताया था। इस बैठक पर लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़े थे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक पर मतदाता है, ऐसे में इस बैठक को अमित शाह ने महत्वपूर्ण बताते हुए तीसरी बार केंद्र में सत्ता प्राप्त करने का विश्वास व्यक्त किया था।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने भी नवसारी बैठक पर नामांकन पत्र भरने से पहले भव्य रैली की थी।
गुजरात लोक सभा चुनाव में इस बार 544 नामांकन पत्र भरे गए हैं जिसमें महिलाओं की संख्या सिर्फ 30 है। महिलाओ ने भरे नामांकन पत्र की संख्या देखे तो भावनगर बैठक से 6, गांधीनगर से 4, साबरकांठा से चार, बनासकांठा से तीन, कच्छ से दो, अहमदाबाद पश्चिम, अमरेली, बारडोली, दाहोद, जामनगर, जूनागढ़, खेड़ा, नवसारी, वडोदरा और वलसाड से एक-एक नामांकन पत्र महिलाओं द्वारा भरे गए हैं।
लोकसभा सीटों के हिसाब से देखें तो-
- – अहमदाबाद पूर्व से सबसे ज्यादा 44
- – गांधीनगर से 39
- – वड़ोदरा से 34
- – भावनगर से 30
- – सुरेंद्रनगर से 29
- – साबरकांठा से 29
- – जामनगर से 27
- – खेड़ा से 25
- – बनासकांठा से 24
- – पोरबंदर से 24
- – अमरेली से 21
- – दाहोद से 21
- – सूरत से 20
- – अहमदाबाद पश्चिम से 19
- – पाटन से 19
- – छोटा उदयपुर से 18
- – आनंद से 18
- – मेहसाणा से 17
- – नवसारी से 17
- – वलसाड से 16
- – कच्छ से 16
- – जूनागढ़ से 15
- – राजकोट से 11
- – भरूच से 11
- – पंचमहल से 10
- – बारडोली से 9 नामांकन पत्र भरे गए हैं बारडोली से सिर्फ जो नामांकन पत्र भरे गए हैं।
2019 लोकसभा चुनाव में गुजरात मे 569 नामांकन पत्र भरे गए थे जिसमें 527 पुरुष, 41 महिला और 1 ट्रांसजेंडर थे।
टिप्पणियाँ