Loksabha election-2024: DMK के पैसे बांटने के आरोपों पर बोले के अन्नामलाई-साबित करके दिखाओ राजनीति छोड़ दूंगा

के अन्नामलाई प्रथम चरण के तहत अपना मतदान करने के बाद कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी से ये चुनाव लड़ा है। 4 जून पार्टी की जीत के प्रमाण के साथ आएगा।

Published by
Kuldeep singh

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण (First phase voting of Loksabha election 2024) की वोटिंग के तहत तमिलनाडु में भी मतदान हो रहा है। इस बीच वहां की सत्तारूढ़ डीएमके भाजपा पर धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही, जिस पर अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने तीखा पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि मैंने यह चुनाव पूरी ईमानदारी के साथ लड़ा है। अगर ये साबित हो गया कि कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र में एक भी वोटर को भाजपा के लिए पैसा दिया गया है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। द्रमुक सोचती है कि वह अपने धनबल के इस्तेमाल से यह चुनाव जीत सकती है, लेकिन इस बार कोयंबटूर के लोग पार्टी को अच्छा पाठ पढ़ाएंगे।

अन्नामलाई कहते हैं कि तमिलनाडु में भाजपा के लिए यह चुनाव निर्णायक साबित होने वाला है। भाजपा नेता ने अनुमान व्यक्त किया कि 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे पार्टी की जीत के प्रमाण के साथ आएंगे। उल्लेखनीय है कि के अन्नामलाई तमिलनाडु के कोयंबटूर से भाजपा के उम्मीदवार हैं। उन्होंने करूर जिले के अरवाकुरिची विधानसभा क्षेत्र के उथुपट्टी सरकारी प्राथमिक विद्यालय में प्रथम चरण के तहत अपना वो

 

 

 

Share
Leave a Comment