ED का दावा- तिहाड़ जेल में रोज आलू-पूड़ी और आम खा रहे CM केजरीवाल, ताकि मिल जाए जमानत

ED का दावा है कि केजरीवाल जेल में जानबूझकर आलू-पूरी, आम और चीनी वाली चाय पी रहे हैं ताकि उन्हें मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत मिल सके।

Published by
Mahak Singh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ऐसे में आज यानी 18 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है। इस बीच दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने अपनी दलील में कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डाइबिटीज है इसके बावजूद वह जेल में जानबूझकर आलू-पूरी, आम और चीनी वाली चाय पी रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए ताकि उन्हें मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत मिल सके।

अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से नियमित परामर्श लेने की मांग की थी लेकिन अब उनके वकीलों ने ये याचिका वापस ले ली है। केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में यह याचिका यह कहते हुए वापस ले ली कि वह एक बेहतर अर्जी दाखिल करना चाहते हैं।

23 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे अरविंद केजरीवाल

कथित दिल्ली शराब घोटाले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ED ने इस मामले में पूछताछ के लिए उन्हें 9 समन जारी किए थे लेकिन केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए थे। गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल करीब 10 दिनों तक ED की हिरासत में रहे। इसके बाद 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद 15 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें फिर से 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share
Leave a Comment