पंजाब में बैसाखी वाले दिन ही विश्व हिन्दू परिषद के नेता विकास प्रभाकर की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विकास की हत्या पंजब के नंगल नगर में की गई थी। पंजाब के रूपनगर पुलिस ने स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली के साथ एक संयुक्त अभियान में विकास प्रभाकर हत्याकांड के दो आरोपियों को काबू कर लिया है।
आरोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मास्टरमाइंडों द्वारा समर्थित आतंकी मॉड्यूल के गुर्गे हैं। आरोपियों की पहचान मनदीप कुमार उर्फ मंगी और सुरिंदर कुमार उर्फ रिक्का के रूप में हुई है। आरोपियों से दो 32 बोर पिस्तौल, 16 कारतूस, एक खोल और अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह एक आतंकी मॉड्यूल है, जो पुर्तगाल और अन्य स्थानों से संचालित होता है।
मनदीप और सुरिंदर पैसे के लालच में इनके लिए काम करते थे। शनिवार शाम को नंगल में रेलवे रोड पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विकास प्रभाकर की एक्टिवा पर आए दो युवकों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी थी। विकास अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान अज्ञात युवकों ने उन पर तेज धार हथियारों से हमला कर दिया। पास की दुकान का एक कर्मचारी विकास की दुकान से सामान लेने गया तो उसने विकास को जख्मी हालात में देखा और अपने मालिक को बताया।
इसे भी पढ़ें: Britain: मुस्लिम लड़की ने की स्कूल में नमाज की मांग, कोर्ट बोला-‘स्कूल के नियम से ऊपर धार्मिक स्वतंत्रता नहीं’
इसके बाद दुकानदार मनीष ने अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर विकास को गंभीर हालात में सिविल अस्पताल पंहुचाया। जहां ड्यूटी डॉक्टर प्रत्यक्ष ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर आज भी पंजाब के कई जिलों में इस हत्याकाण्ड के खिलाफ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, व्यापारिक, विद्यार्थी संगठनों ने जिला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई।
टिप्पणियाँ