बदलते मौसम में कोई बुखार से पीड़ित है तो कोई पेट दर्द से तो कोई गले में खराश और दर्द से परेशान है। दरअसल, इन समस्याओं को मौसमी बीमारियों में गिना जाता है और अक्सर लोग इनका इलाज घर पर ही कर लेते हैं। बच्चे हों या बूढ़े हर कोई इन बीमारियों का शिकार आसानी से बन जाता है। ऐसे में अगर आपके गले में इंफेक्शन हो गया है और आप दर्द से परेशान हैं तो आज इस आर्टिकल की मदद से हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप राहत पा सकते हैं।
अगर गरारे करने से दर्द से राहत नहीं मिल रही है तो आप भाप भी ले सकते हैं। इसमें सादे पानी को उबालकर उसकी भाप नाक और मुंह के जरिए अंदर ली जाती है।
स्टीम लेते समय स्टीमर के साथ-साथ कंबल के अंदर खुद को ढक लें। इसके अलावा आप दालचीनी, सोंठ, काली मिर्च और तुलसी डालकर भी काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। दिन में 2-3 बार काढ़ा पीने से आपको जल्द ही राहत मिलेगी।
इस लेख में दी गई जानकारी और सुझावों को अमल में लाने से पहले पाठक किसी डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
Leave a Comment