‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ हैदरी मस्जिद में गूंजा पीएम मोदी का नारा, मुस्लिमों ने कहा-मोदी हैं तो मुमकिन है, वीडियो वायरल

Published by
Kuldeep singh

‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’, ‘अबकी बार 400 पार’, ‘मोदी हैं तो मुमकिन है’ ये वो नारा है जो सामान्यतया अधिकतर लोगों की जुबान पर रहता है। लेकिन, अगर ये नारे किसी इस्लामिक इबादतगाह दरगाह या मस्जिद से लगे तो थोड़ी हैरानी होती है। ये हैरानी इसलिए कि कथित लिबरल और वापमंथी जबरन बीजेपी और पीएम मोदी को मुस्लिम विरोधी साबित करने के लिए नरैटिव गढ़ने की कोशिशों में लगे रहते हैं। हालांकि, उनका मंसूबा एक बार फिर से उस वक्त ध्वस्त हो गया, जब मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित हैदरी मस्जिद में लोकसभा चुनाव-2024 से पहले पीएम मोदी के नाम के नारे गूंजने लगे।

इसे भी पढ़ें: Loksabha Eelection-2024: BJP ने जारी किया अपना ‘संकल्प पत्र’, PM मोदी बोले-अगले 5 वर्ष तक जारी रहेगी मुफ्त राशन योजना

रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल की अलीगंज स्थित हैदरी मस्जिद में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान जब वो वहां पहुंचे तो उनकी मौजूदगी में पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी मुस्लिमों ने की। ये नारेबाजी करने वाले बोहरा समाज के मुस्लिम हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक स्वर में अबकी बार 400 पार और मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगाए।

स्पष्ट है कि भोपाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस बार के लोकसभा चुनाव में कुल 4 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खास बात ये है कि चार माह पहले जब प्रदेश में विधानसभा का चुनाव हुआ था तब प्रदेश में केवल 5 करोड़ 60 वोटर थे, लेकिन चार माह के अंदर मतदाताओं की संख्या करीब साढ़े 3 लाख बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें: विदेशों में चीन की तारीफ करते हैं राहुल गांधी, सरदार पटेल के मना करने के बाद भी POK का मुद्दा UN ले गए नेहरू: एस जयशंकर

इनमें से 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 पुरुष और 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 महिलाएं हैं, जो कि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

Share
Leave a Comment

Recent News