ऊधमसिंह नगर । पुलिस ने नानकमत्ता गुरूद्वारे के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या की साजिश रचने व हत्यारोपियों को वाहन, पैसा व हथियार उपलब्ध कराने वाले दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 28 मार्च को द्वारा 112 से प्रातः समय करीब साढे छह बजे थाना नानकमत्ता पर सूचना प्राप्त हुई की डेरा कार सेवा नानकमत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने द्वारा गोली मार दी गयी है।
जिस पर थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह प्रातः डेरे के बरामदे में कुर्सी में बैठे थे कि समय करीब सवा छह बजे एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये जिसमें से पीछे बैठे व्यक्ति के द्वारा अपने पास ली हुई राइफल से बाबा तरसेम सिंह पर दो फायर करे और मौके से मोटरसाइकिल में फरार हो गए। घायल बाबा तरसेम सिंह को पहले पंच रत्न अस्पताल नानकमत्ता फिर हायर सेंटर स्वास्तिक अस्पताल खटीमा ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
जांच के दौरान ठोस साक्ष्य संकलन कर 03 अप्रैल 2024 कोे दिलबाग सिंह व अमनदीप सिंह उर्फ काला, 04 अप्रैल 2024 को बलकार सिंह व हरविन्दर सिंह उर्फ पिन्दी, 06 अप्रैल 2024 को जसपाल सिंह व परगट सिंह व दिनांक 07 अप्रैल 2024 को सुखदेव सिंह उर्फ सोनू गिल की गिरफ्तारी की गयी तथा घटना में प्रयुक्त 02 कारें, डीवीआर, मोबाईल फोन आदि बरामद किये गये। मुकदमें में वांछित मुख्य शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिटृू उर्फ गंडा व सरबजीत सिंह के वारंट प्राप्त कर उन पर एक लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
एसएसपी मंजूनाथ बताया कि मुकदमा उपरोक्त में मुख्य शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिटृू उर्फ गंडा की 09 अप्रैल 2024 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होना व अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु होना ज्ञात हुआ है। जिसके सम्बन्ध में थाना भगवानपुर हरिद्वार अमरजीत पर हत्या के प्रयास का मुंकदमा दर्ज किया गया। गत दिवस वांछित सतनाम सिंह पुत्र जगीर सिंह नेपाल बार्डर से और 20 हजार के इनामी सुल्तान सिंह पुत्र इन्दर सिंह हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सुल्तान सिंह ही घटना का षडयंत्रकारी है जिसकी गिरफ्तारी हो गई है, अभी पुलिस को सरबजीत की तलाश है, जिसपर तीन पुलिस टीमें काम कर रही है।
टिप्पणियाँ