हल्द्वानी । लोकसभा चुनाव प्रचार में उत्तराखंड के दूसरे बड़े नगर और कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एक साथ गर्जना कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने के लिए मतदाताओं से अपील की। बुल्डोजर बाबा को सुनने के लिए आज हजारों की संख्या में लोग हल्द्वानी के एम बी इंटर कॉलेज मैदान में एकत्र हुए।
सभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने मां नयना देवी, मां नंदा देवी मां शीतला देवी को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है जहां यूपी के पहले मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे महानुभावों ने जन्म लिया।
सीएम योगी ने बैसाखी पर्व पर खालसा पंथ के स्थापना दिवस पर सिख परिवारों को बधाई देते हुए गुरु गोबिंद सिंह को हिंदू धर्म का रक्षक बताते हुए उनके चार बेटो और माता गुजरी देवी के बलिदान को याद किया।
योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी को समाधान करने वाली पार्टी बताते हुए जमरानी बांध, वन रैंक वन पेंशन धारा 370 जैसी समस्याओं का खात्मा किया, उन्होंने कहा कि इस देश में समस्याओं को केवल कांग्रेस ने जन्म दिया है। आजादी के वक्त भारत विभाजन की समस्या भी कांग्रेस ने पैदा की और देश में तुष्टिकरण के कानून लाने की समस्या भी कांग्रेस ने पैदा की।
सीएम योगी ने कहा भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है, हम सभी को इसमें योगदान देना है। भारत महा शक्ति बन रहा है इसके लिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण का जिक्र किया जिसके बाद पूरा पंडाल जय श्री राम के जयघोष से गूंजने लगा।
योगी आदित्यनाथ ने यूपी और उत्तराखंड के बीच सीमा और प्रशासनिक विवादो को एक दिन में ही निपटा देने का जिक्र करते हुए कहा कि हम समस्या के लिए नहीं समाधान के लिए सरकार चलाते है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तराखंड देवी देवताओं के साथ साथ वीर भूमि भी है, यहां के वीर जवान रात दिन सीमाओं की रक्षा करते है तब सारा देश चैन की नींद सो पाता है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि इन वीर जवानो की हर सुख सुविधा का ख्याल भारत के रक्षा राज्य मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट करते है।
सभा में योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूपी ने देश की अर्थव्यवस्था में जो योगदान देने का विजन तैयार किया है उसके बाद से यूपी में हर कोई आना चाहता है। उसके लिए सीएम योगी ने जो वहां वातावरण दिया है उसकी चर्चा पूरे देश दुनियां में हो रही है। श्री धामी ने जैसे ही उनकी प्रशंसा में उन्हे बुलडोजर बाबा कह कर संबोधित किया पूरे जनसभा में योगी आदित्यनाथ के लिए शोर मच गया।
सीएम धामी ने कहा कि श्री राम लल्ला अब टेंट से भव्य श्री राम मंदिर में विराज मान हो गए है। काशी में भव्य कॉरिडोर बन गया है ये सब मोदी जी योगी जी की देन है।
सीएम धामी ने उत्तराखंड में लैंड जिहाद नही होने देने का संकल्प दोहराया और कहा कि सरकारी जमीनों पर लाल नीली चादर बिछाकर चबूतरे बनाकर जमीन कब्जाने का खेल अब नही चलेगा।
हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा का उल्लेख करते हुए सीएम धामी ने कहा कि आरोपी जेल में है और भविष्य में यहां ऐसे फसाद न हो इसके लिए यूपी में योगी जी जैसा कानून हमने भी उनकी प्रेरणा से बनाया है अब जो यहां दंगा करेगा सरकारी निजी संपत्ति को नुकसान करेगा उसकी भरपाई भी उसी दंगाई से की जाएगी।
लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि उन्हें दूसरी बार सांसद और पीएम को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने के लिए बीजेपी को वोट दें।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत, मोहन बिष्ट, सरिता आर्य, मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, रंजन बर्गली सहित तमाम नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा में जाकर माथा भी टेका और सिख पंजाबी समुदाय को बैसाखी की बधाई भी दी।
टिप्पणियाँ