Varanasi News: नवरात्रि के चौथे दिन मां श्रृंगार गौरी के दर्शन की परंपरा है। ज्ञानवापी- श्रृंगार गौरी केस से जुड़ी चार महिलाओं के नेतृत्व में गोरखनाथ मठ मैदागिन से मां श्रृंगार गौरी की पूजा के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में केस से जुड़े हिंदू पक्ष के सभी वकील और पक्षकार भी शामिल थे। यात्रा मैदागिन से शुरू होकर नीचीबाग, चौक होते हुए ज्ञानवापी पर समाप्त हुई। जहां देवी मां गौरी को चुनरी और फूलों की माला चढ़ाई गई।
वादिनि लक्ष्मी देवी, रेखा पाठक, सीता साहू, मंजू व्यास और अधिवक्ताओं में विष्णु शंकर जैन, सुधीर त्रिपाठी, सुभाष नंदन चतुर्वेदी, पक्षकार सोहन लाल आर्य प्रमुख रूप से शामिल थे। सोहन लाल आर्य ने बताया कि काशीवासी यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। मां श्रृंगार गौरी से हम सभी ने मुराद मांगी की अयोध्या की तरह यहां भी भव्य मंदिर बने। भव्य शोभा यात्रा हिंदुओं को गर्व की अनुभूति प्रदान करती है। हम देवी मां से प्रार्थना करते हैं कि वह हमें इतनी शक्ति दें कि हम जल्द से जल्द हर दिन उनकी पूजा कर सकें।
टिप्पणियाँ