देहरादून । इसे भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व का जादू ही कहेंगे कि ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में उन्हें सुनने के लिए गुरुवार को लोग खिंचे चले आए। यहां पर भारी भीड़ जुटी, भाजपा और उसके उम्मीदवारों की मुराद पूरी हो गई। कभी हुड़के पर थाप देकर, तो कभी धारी, चंद्रबदनी और ज्वालपा देवी का खास जिक्र कर मोदी ने देवभूमि की भावनाओं को अंदर तक छू लिया। चिर परिचित अंदाज में देशव्यापी और स्थानीय, सभी तरह के मुद्दों पर मोदी बोलते गए और लोगों के बीच माहौल बनता चला गया।
हुडके में नाद
योग नगरी ऋषिकेश में तीन लोकसभा क्षेत्रों की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां मुझे हुड़का दिया गया, हुडके में नाद से यहां के देवी देवताओं का आहवान किया जाता है, ये मेरा सौभाग्य है कि मैने यहां आकर हुड़का बजाया है। उन्होंने कहा कि इस नाद से ही हमें देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलेगा और एक बार फिर देश में सरकार बनाने का मौका मिलेगा।
युवा काल की यादों को किया ताजा
पीएम मोदी ने ऋषिकेश के अपने युवा काल की यादों को ताजा किया और कहा यहां बहुत से लोग हमारे अपने बैठे हुए है जिनसे में परिचित हूं और मेरी राम राम हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा एक पर्सनल काम है जब भी आप अपने घर जाओ अपने बुजुर्गो से अपनी माताओं बहनों से कहना कि मैंने उन्हें राम राम बोला है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के देवी देवताओं के मंदिर में जाकर मेरी तरफ से शीश झुका कर मेरी लिए आशीर्वाद लेना, उनके आशीर्वाद से ही मुझे मां भारती की सेवा करने के लिए ऊर्जा मिलती है।
विकास के पथ पर उत्तराखंड
पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को लेकर बड़ी योजनाएं चल रही है, सीमा पर सड़के रेल मार्ग हवाई मार्ग पहुंच रहे है। चार धाम के अलावा मानसखण्ड में आदि कैलाश की हवाई पर्यटन यात्रा शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि मेरे मुंह से बाबा केदार के प्रांगण से अनायास ही ये निकला था कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। यहां अब चारधाम में 52 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री आ रहे है। केदारनाथ और हेमकुंड में रोपवे बन रहे है। स्टार्ट अप खुल रहे है उन्होंने महिलाओ के स्टार्ट अप की प्रशंसा की और ये भी कहा होम स्टे से पर्यटन को नए पंख मिल रहे है।
उत्तराखंड देव भूमि ही नही वीर भूमि भी है
पीएम मोदी ने कहा सीमांत के गांवों को प्रथम गांव का दर्जा हमारी सरकार ने दिया है इन गांवों में रिवर्स पलायन हो रहा है। उत्तराखंड को हम विकसित भारत में सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में देख रहे है। सैनिक परिवारों के बीच अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने एक रैंक एक पेंशन को पूर्व सैनिकों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय बताया और कहा कि उत्तराखंड देव भूमि ही नही वीर भूमि भी है। कांग्रेस ने ड्यूटी में तैनात हमारे जवानों की सुविधाओ का ध्यान नहीं रखा, जबकि आज हमारी सेना आज आधुनिक सैन्य साजो समाज से लैस है।
सीएम धामी की पीठ थप थपाई
श्री राम मंदिर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कांग्रेस के नेताओ के लोकार्पण समारोह में न आने पर उन्हे राम विरोधी बताया और कहा जो श्री राम का नही उन्हे कभी माफ नहीं करना है। पीएम मोदी ने राज्य की राज्य सरकार के लाभार्थी कार्यों की भी प्रशंसा कर सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थप थपाई। इस अवसर पर पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी प्रत्याशी महारानी माला राज लक्ष्मी और हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को मतदाताओं के बीच खड़ा कर उन्हे जीताने की अपील करते हुए जीत मार्जन के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आह्वान किया।
सीएम धामी का संबोधन
पीएम जनसभा में सीएम धामी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में इशारों-इशारों में विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और या अन्य दूसरे दल ये देश को तोड़ने में लगे हुए है। उन्होंने कहा जातियों में बांटने वाली विपक्ष की स्लीपर सेल से जनता को सावधान रहना होगा।
सीएम ने कहा मोदी जी जोड़ने की बात करते हैं, जबकि विपक्ष देश को बांटने पर आमादा है। पीएम मोदी अटक से कटक तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष उत्तर और दक्षिण के नाम पर देश का बंटवारा कर रहा है। भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए सीएम धामी ने कहा मोदी जी की ना खाऊंगा ना खाने दूँगा की नीति से परेशान होकर इंडी एलाइंस बनाया है।
रैली से घर-घर पहुंचा खास सन्देश
मोदी की यह रैली खास तौर पर हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के वोटरों तक संदेश पहुंचाने के लिए थी। इन लोकसभा क्षेत्रों से जो आईडीपीएल मैदान ऋषिकेश तक पहुंचने में सफल रहे। उनसे तो मोदी सीधे मुखातिब हुए, मगर उनके जेहन में ये बात भी अच्छे से थी कि वोटरों की बहुत बड़ी संख्या पहाड़ में है। उन तक संदेश पहुंचाने के लिए भी मोदी ने एक अनूठा अंदाज अपनाया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से घर-घर जाकर उनकी राम राम लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध किया। देवभूमि में सभा थी, तो राम मंदिर का जिक्र अपरिहार्य सा था। लगे हाथ, कांग्रेस को आडे़ हाथों भी लिया। विरासत और विकास की बात समान रूप से की। साथ ही, पंचकमल उन्हें देने को कहा। पंचकमल यानी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें।
कमल की जीत ही सर्वोच्च प्राथमिकता
मोदी के मंच पर आज सभी दिखाई दिए। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल और तीरथ सिंह रावत भी। संदेश ये ही दिया गया कि सिर्फ कमल की जीत ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार की तारीफ करने के पीछे भी मोदी का यही मकसद रहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रहे और पार्टी का प्रदर्शन चुनावी स्कोर बोर्ड पर वो ही नजर आए, जो पिछले दस सालों से नजर आ रहा है। यानी पांच-शून्य। भाजपा इस बात से भी खुश है कि प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस के किसी बडे़ नेता की उत्तराखंड में अभी तक एक भी सभा नहीं हो पाई है, जबकि मतदान के लिए बहुत कम समय बचा है। प्रियंका गांधी की सभा जरूर 13 अप्रैल को उत्तराखंड के दो स्थानों पर प्रस्तावित की गई है। पार्टी के देरी से उठ रहे कदमों के बीच ये सभा कार्यकर्ताओं का मनोबल कितना बढ़ा पाएगी, ये देखने वाली बात होगी। मगर उत्तराखंड में मोदी की दो-दो सभाओं के बाद भाजपा का हौसला सातवें आसमान पर है।
टिप्पणियाँ