ऑनलाइन गेमिंग के जरिए देशभर में साइबर ठगी करने वाले साइबर जालसाज पुनीत कुमार उर्फ पुनीत माहेश्वरी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो नेपाल से लौट रहा था। पुनीत माहेश्वरी ने 2020 से 2024 की अवधि में पूरे भारत में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर 4978 करोड़ रुपए की ठगी की थी।
दिल्ली के मोती नगर का रहने वाला पुनीत साइबर क्राइम करने वाले सिंडिकेट के मुख्य सरगनाओं में से एक है। ईडी के मुताबिक, आरोपी ने ठगी से कमाए हुए पैसों को विदेश भेज दिया था।
Leave a Comment