‘सनातन धर्म कोई मजहब नहीं है। सनातन का अर्थ विश्व की साधना, विश्व के कल्याण की कामना और संस्कृति से जुड़ना है। मेरी कामना है कि भारत जगतगुरु बने। लोगों लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था बढ़ रही है और वो आ रहे हैं। जो लोग सनातन से नहीं जुड़ रहे हैं, वह निश्चित ही सनातन की तरफ आएंगे।’ये शब्द हैं बाबा बागेश्वर धाम के नाम से प्रख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के।
वह विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा रामनवमी पर आयोजित रामोत्सव पखवाड़े में शामिल होने के लिए राजस्थान के जोधपुर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही। बाबा बागेश्वर धाम राजस्थान आगमन को लेकर बताते हुए कहते हैं कि मेरी एक ही कामना है और वो यह है कि भारत विश्वगुरु बने और मेंहदीपुर बालाजी, सालासर बालाजी, खाटू वाले बागेश्वर बालाजी की कृपा से हो रही है इन सभी की कृपा से राजस्थान के हिन्दुओं में एकता का संचार हो जाए, बस इसीलिए यहां बार-बार आते हैं।
इसे भी पढ़ें: 10 वर्ष में 5 लाख करोड़ रुपए खर्च कर बदली पूर्वोत्तर की सीरत, अब ये भारत का ‘गेटवे ऑफ ईस्ट’: PM मोदी
धर्म से है राजनीति
बाबा बागेश्वर धाम कहते हैं कि धर्म कभी भी राजनीति से नहीं चला, लेकिन राजनीति अवश्य धर्म से ही चलती है। उन्होंने कहा कि धर्म को मजबूत होना चाहिए और धर्म की मजबूती दिखनी भी आवश्यक है। राम मंदिर के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बात की। उन्होंने कहा, “कृष्ण लला हम आएंगे माखन मिश्री खाएंगे। बहुत ही जल्दी ठाकुर जी भी विराजित होंगे।” इसके साथ ही बाबा बागेश्वर कहते हैं कि पूरे भारत में हिन्दू धर्म को मजबूत करने के लिए जा रहा हूं। हम सनातन के लिए जिएंगे और उसी के लिए मरेंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान में भी माहौल एक बार फिर से बदला है और जोधपुर में जल्द ही जय जय होने वाली है।
टिप्पणियाँ