Panoor Blast Case: तीन CPM कार्यकर्ता गिरफ्तार, दो अन्य फरार, जांच में खुलासा-बम बनाना जानते हैं आरोपी

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी प्रदेश की ही वामपंथी सरकार सीपीएम के कार्यकर्ता हैं। इन तीनों की पहचान अतुल, अरुन और शबिन लाल के तौर पर हुई है।

Published by
Kuldeep Singh

केरल के कन्नूर जिले में हुए बम ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने अपनी जांच को तेज कर दिया है। पुलिस पनूर, कूथुपराम्बु और कोलावल्लूर इलाकों में तलाशी ले रही है। पुलिस ने मौके पर मौजूद दस लोगों की पहचान कर ली है। ब्लास्ट के बाद शीजल और अक्षय फरार चल रहे हैं। जबकि इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी प्रदेश की ही वामपंथी सरकार सीपीएम के कार्यकर्ता हैं। इन तीनों की पहचान अतुल, अरुन और शबिन लाल के तौर पर हुई है। इसके अलावा एक अन्य को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाशी में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। पुलिस का मानना है कि घायल शीजल और विनेश ने बम बनाने का नेतृत्व किया था। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वे किसके लिए बम बना रहे थे और उन्हें किसने निर्देशित किया था।

पुलिस की टीम ये मान कर चल रही है कि आज इस मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। इस मामले अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं कुथुपरम्बु के एसीपी केवी वेणुगोपाल के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने कल कुन्नोथुपराम्बु के विनोदन (38) और पारद पुथुर के असवंत उर्फ ​​एल्डो (25) से पूछताछ की थी।

इस बीच, पनूर विस्फोट में शामिल टीम द्वारा बनाये गये और छिपाये गये सात स्टील बम बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार किए गए शिबिनलाल के बयान के आधार पर बम एक सुनसान जमीन में छिपाए गए पाए गए। इन बमों को शिबिनलाल के नेतृत्व वाली एक टीम ने विस्फोट के तुरंत बाद मौके से हटा दिया था।

गौरतलब है कि इस ब्लास्ट की चपेट में आने से एक लोकल सीपीएम वर्कर का बेटा विनेश बुरी तरह से घायल हुआ है। खास बात ये कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन सभी आरोपियों को अच्छे से पता था कि बम कैसे बनाया जाता है।

Share
Leave a Comment