दिल्ली शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से हटने के लिए तैयार नहीं हैं। वो जेल से सरकार चलाना चाहते हैं। इस बीच खुद आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। पूर्व विधायक ने अपनी याचिका में कहा कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल सीएम पद पर बने रहने का अधिकार खो चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप सिंह ने शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट में यह याचिका दायर की है। उन्होंने क्वो वारंटों रिट पिटीशन दायर की है। इस पिटीशन का मतलब यह होता है कि इसके जरिए याचिकाकर्ता ने ये सवाल पूछा है कि उसने किस अधिकार या पॉवर के जरिए ऐसा फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान अखबार की ओछी हरकत, ‘द डॉन’ ने संपादकीय में अपने देश में हत्याओं के लिए भारत पर मढ़े आरोप, लेकिन सबूत नहीं हैं
कौन हैं संदीप कुमार
गौरतलब है कि संदीप कुमार AAP के ही पूर्व विधायक हैं, लेकिन 2016 में उनकी एक आपत्तिजनक सीडी आई, जिसके बाद विवाद बढ़ा तो उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। खास बात ये है कि संदीप सिंह उस वक्त दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थे। लेकिन उनकी अश्लील सीडी में वो एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे गए थे। पार्टी से निलंबित होने के बाद 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान संदीप सिंह ने बहुजन समाज पार्टी का समर्थन कर दिया। इसके बाद दलबदल विरोधी कानून के तहत उन्हें सुल्तापुर माजरा से विधायक रहे संदीप सिंह को अयोग्य घोषित करार दे दिया गया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले के मामले में 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। जांच एजेंसी ने उन्हें 9 बार समन भेजे थे, लेकिन हर बार वो इससे बचते फिर फिर रहे थे। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से राहत मांगी थी। हालांकि, हाई कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था, जिसके बाद ईडी ने 10वें समन के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ