अवैध आर्म्स डील मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ MP MLA कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Published by
Kuldeep singh

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट के जिला मजिस्ट्रेट ने स्थायी अरेस्ट वारंट जारी किया है। ये वारंट फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध हथियारों की खरीदी और उसे आगे सप्लाई करने के मामले में जारी किया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ग्वालियर जिला न्यायालय के एडीपीओ अभिषेक मल्होत्रा ने कहा कि एमपी एमएलए कोर्ट ग्वालियर के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र सैनी के द्वारा आरोपी लालू प्रसाद यादव के खिलाफ वारंट जारी किया है। मामला वर्ष 1995-97 का है, जिसमें फॉर्म नंबर 60 फर्जी दस्तावेजों के जरिए आर्म्स डीलर से हथियार खरीदे गए थे। इस मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं।

एडीपीओ के मुताबिक, पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के बाद कुल 23 आरोपियों के खिलाफ अभियोग पत्र जारी किया है। इन्हीं 23 आरोपियों में से एक हैं लालू प्रसाद यादव भी हैं। उन्हें इस मामले में फरार घोषित किया गया है।

आगे की खबर अपडेट हो रही है

Share
Leave a Comment