नई दिल्ली । दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें तो वैसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इसी बीच उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी एक गलत काम करके अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है, जिससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, 28 मार्च की कोर्ट प्रक्रिया की वीडियो/ऑडियो रिकार्डिंग को सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। यही बाद उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। क्योंकि इसी को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता वैभव सिंह ने तीस हजारी कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
अधिवक्ता वैभव सिंह ने सुनीता केजरीवाल ही नही बल्कि पार्षद प्रोमिला गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ भी शिकायत दी है।
उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आप नेताओं के साथ ही अन्य विपक्षी दलों ने भी जानबूझकर कोर्ट प्रक्रिया की वीडियो/ऑडियो को साझा किया है, ताकि कोर्ट की प्रक्रिया को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा सके।
बता दें कि यह शिकायत अधिवक्ता वैभव सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बवेजा द्वारा की गई 28 मार्च की कोर्ट प्रक्रिया को सोशल मीडिया पर साझा करने को लेकर दर्ज कराई है।
टिप्पणियाँ