उत्तर प्रदेश में ऐसे मदरसे जो किसी भी बोर्ड मान्यता से प्राप्त नहीं हैं। उन सभी को बंद कराया जाएगा। उन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खराब ना हो। इसके लिए सरकारी विद्यालयों में उन बच्चों का प्रवेश कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कार्य के लिए जनपद स्तर पर 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का अध्यक्ष जिलाधिकारी को बनाया गया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐसे मदरसे जो सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं। यह भी आवश्यक है कि वो मदरसे मानक के आधार पर यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त करने के लिए औपचारिकता पूरी कर रहे हों। वो मदरसे संबंधित बोर्ड से मान्यता लेकर अपना विद्यालय संचालित कर सकते हैं। जिन मदरसों में मानक पूरा नहीं किया गया है और उन मदरसों को किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त नहीं है। ऐसे मदरसों को बंद किया जाएगा और वहां पर पठन – पाठन का कार्य आगे नहीं हो सकेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि वहां पर पढ़ रहे बच्चों का भविष्य खराब ना हो। जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है।
Leave a Comment