दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया गया है। ईडी ने हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में बताया है कि आम आदमी पार्टी मुख्य लाभार्थी है। अब ईडी आम आदमी पार्टी की कुछ प्रॉपर्टी जब्त करने जा रही है। सूत्रों के हवाले से यह खबर मीडिया में आई है। इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को किंगपिन बताया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध किया गया। ईडी ने बताया कि दिल्ली आबकारी घोटाले की मुख्य लाभार्थी आम आदमी पार्टी है और अरविंद केजरीवाल किंगपिन हैं। ईडी ने जवाबी हलफनामे में कहा कि इस घोटाले से मिले करीब 45 करोड़ की रकम से आम आदमी पार्टी ने गोवा में 2022 के विधानसभा के चुनाव प्रचार में खर्च किए।
आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग की है। आम आदमी पार्टी की ओर से किया गया यह अपराध मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 50 के तहत आता है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए 27 मार्च को हाई कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी थी। हाई कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।
टिप्पणियाँ