‘घर में खाने को नहीं और अम्मा चली भुनाने’ ये कहावत पड़ोसी देश पाकिस्तान पर बिल्कुल फिट बैठती है। ऐसा इसलिए कि खुद की आर्थिक हालात इतनी खस्ता है कि दिवालिया होने की कगार पर खड़ा हुआ है। लेकिन चीन से मिले भीख के ड्रोन के जरिए वो लगातार भारत से पंगे लेने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में रविवार (31 मार्च 2024) पंजाब के तरनतारन जिले से सटे सीमाई इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तरनतारन में पंजाब में तैनात बीएसएफ की फंट्रियर डिवीजन ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद कर उसे जब्त कर लिया है। यह ड्रोन जिले के हवेलियां गांव से सटे एक खेत में मिला है। जब सीमा सुरक्षा बलों की टीम ने इसकी छानबीन की तो पता चला कि ये ड्रोन चीन निर्मित डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन है।
https://twitter.com/ANI/status/1774330735161426425
खबर अपडेट हो रही है
टिप्पणियाँ