नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

अवैध तरीके से भारत आए थे सभी, मुंबई में अलग-अलग जगह मजदूरी करते थे सभी घुसपैठिए

Published by
WEB DESK

मुंबई । नवी मुंबई घनसोली गांव में शिवाजी झील के पास अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को एंटी टेरोरिस्ट स्काड (एटीएस) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी से गहन छानबीन जारी है। ये सभी पिछले कुछ सालों से घनसोली और अन्य जगहों पर रहकर मजदूरी कर रहे थे।

एटीएस को नवी मुंबई के घनसोली इलाके में बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को जमाल शेख (22 वर्ष) एवं रोबुल समद शेख (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया थी। इन दोनों से पूछताछ के बाद शनिवार को रोनी सोरिफुल खान (25), जुलू बिलाल शरीफ (28) और मोहम्मद मुनीर मोहम्मद सिराज मुल्ला (49) को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वे अवैध तरीके से बांग्लादेश से मुंबई आए थे। इन सबसे गहन पूछताछ जारी है।

Share
Leave a Comment