बेटा उदयनिधि स्टालिन करता है सनातन धर्म को खत्म करने की बात, मां ने मंदिर में की पूजा, नेटिजन्स बोले-‘चुनाव आ गया’

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करते हुए इसके खात्मे की बात कही थी।

Published by
Kuldeep Singh

कुछ दिन पहले एक व्यंग पढ़ा था, “जिसमें एक व्यक्ति जो कि हमेशा पूजा-पाठ करने वालों को नीचा दिखाने की कोशिश करता था। एक दिन वो भी पूरे दल-बल के साथ एक मंदिर में पूजा करने जा रहा था, तो वहीं आसपास खड़े कुछ लोगों ने आपस में चर्चा की। एक ने कहा कि अरे-ये तो मंदिर जा रहे हैं। इस पर दूसरे ने जबाव दिया-दोस्त चुनाव नजदीक हैं। अब ये संदेश देने का वक्त है कि हम भी भगवान के भक्त हैं।” ऐसा ही कुछ तमिलनाडु में हुआ, जहां सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले डीएमके के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मां ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की। जिस पर सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं।

दरअसल, लोकसभा चुनाव-2024 के एक माह बाद होने हैं और इसी बीच शनिवार को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने आज सलेम के अरुलमिगु सुगवनेसुवरार मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनकी इस पूजा अर्चना पर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स भड़क गए हैं।

इसी क्रम में भारत नोमाद नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इनका बेटा सनातन धर्म को खत्म करने की बात करता है, जबकि उसकी मां प्रदेश के मंदिरों में घूम रही हैं।”

क्रिक भाई नाम के यूजर ने तंज कसा, “इलेक्शन आते ही इनको भी मंदिर याद आ गया।”

विवेक कुमार सिंह नाम के यूजर कहते हैं, “तुम हिन्दुत्व को मिटाने की बात करते हो और खुद मंदिर जाते हो क्या बक**$#@ है ये।”

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने पिछले साल सितंबर में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करते हुए इसे सामाजिक समानता के खिलाफ बताया था। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी।

Share
Leave a Comment