दिल्ली शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। इसी क्रम में जांच एजेंसी ने केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को आज पूछताछ के लिए समन जारी किया है। कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में सड़क एवं परिवहन मंत्री हैं।
क्या हैं आरोप
प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने शराब नीति के मसौदे को तैयार किया था। बाद मे उसे साउथ ग्रुप के साथ लीक कर दिया गया। इसके साथ ही एजेंसी का कहना है कि कैलाश गहलोत ने अपना सरकारी आवास साउथ के शराब कारोबारी विजय नायर को अपना सरकारी आवास दे दिया था। खास बात ये है कि कैलाश गहलोत अरविंद केजरीवाल के करीबी नेता हैं।
केजरीवाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है ईडी
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वो फिलहाल 1 अप्रैल तक के लिए ईडी की हिरासत में हैं। इसके अलावा दिल्ली शराब घोटाले के मामले में संजय सिंह और मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य गिरफ्तार हो चुके हैं।
इसी मामले में हैदराबाद से हाल ही में केसीआर की बेटी को भी गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने दावा किया था कि के कविता ने आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए दिए थे। वह साउथ ग्रुप की प्रमुख थीं। उन्होंने ही विजय नायर को 100 करोड़ रुपए दिए थे, दिल्ली शराब व्यापार में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए। ईडी ने ये भी दावा किया था कि दिल्ली शराब घोटाले से जो भी इनकम हुई थी केजरीवाल ने उसे गोवा के चुनाव में लगाया था।
टिप्पणियाँ