‘वॉर इस अ ब्लडी बिजनेस’ जिस किसी ने भी ये बात कही होगी सच कही होगी। इस बात को अमेरिका ने एक बार फिर से सिद्ध कर दिया है। दरअसल, इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने इजरायल को संयुक्त राष्ट्र में झटका देने के बाद एक बार फिर से उसे हथियारों की सप्लाई करने जा रहा है ताकि वह इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ लड़ाई को जारी रख सके।
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजरायल को अरबों डॉलर के बम और लड़ाकू जेट के हस्तांतरण को अधिकृत किया है। रिपोर्ट में पेंटागन और अमेरिकी विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा है कि नए हथियार पैकेज में 1,800 एमके-84 2,000-पाउंड बम और 500 एमके-82 500-पाउंड बम शामिल हैं, साथ ही 25 एफ-35 भी शामिल हैं जिन्हें शुरू में एक बड़े पैकेज के हिस्से के रूप में 2008 में मंजूरी दी गई थी।
पिछले साल जुलाई में ही इजरायल ने अमेरिका के 25 एफ-35 के तीसरे स्क्वाड्रन का अनुरोध किया था। इसके वितरित होते ही इजरायल के फाइटर प्लेन के बेड़े का कुल आकार 75 हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: “अल्लाह के नाम का न उठाएं फायदा” आखिर ये क्यों कहना पड़ा मलेशिया के सुल्तान को
गौरतलब है कि वाशिंगटन लंबे वक्त से अपने सहयोगी इजरायल को वार्षिक सैन्य सहायता में 3.8 बिलियन डॉलर की मदद देता रहा है। इस सहायता पैकेज को लेकर एक अधिकारी के हवाले से द वाशिंगटन पोस्ट ने कहा, “हमने इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करना जारी रखा है। कंडीशनिंग सहायता हमारी नीति नहीं रही है।
इजरायल को 573 मिलियन डॉलर से अधिक का हथियार बेच चुका है अमेरिका
उल्लेखलनीय है कि इजरायल हमास युद्ध शुरू होने से लेकर अब तक अमेरिका ने इजरायल को नवंबर में $320 मिलियन की कीमत के बम बनाने के किट और 106 मिलियन डॉलर के 14000 टैंक के गोले दिए। इसके अलावा 147.5 मिलियन डॉलर के 155 मिमी तोप के गोले बनाने के लिए फ्यूज समेत अन्य सामान दिए। अब एक बार फिर से इजरायल को अमेरिका अरबों डॉलर के फाइटर प्लेन और बम बेचने जा रहा है।
टिप्पणियाँ