विश्व हिंदू परिषद ने रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। बता दें कि गत 22 मार्च को आतंकवादियों ने मास्को में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हमला करके लगभग 140 लोगों की हत्या कर दी थी।
मारे गए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने कहा कि मॉस्को में आईएस आतंकवादियों के हमले ने एक बार फिर यह साबित किया है कि भारत ही नहीं, पूरी दुनिया इस्लामिक जिहादी आतंकवाद से पीड़ित है।
उन्होंने कहा कि यह और भी दुखद है कि आतंकवादियों ने यह हमला रमजान, जिसे एक पवित्र माह कहा जाता है, के दौरान किया।
इस हमले ने मानवता को चुनौती देते हुए विश्व समुदाय को पुन: सचेत किया है कि इस्लामिक जिहादी आतंकवाद विश्व शांति के लिए गंभीर खतरा है। इससे निपटने हेतु सभी देशों को प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ