कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गाँधी आए दिन अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग द्वारा टैक्स चोरी के मामले में मिले नोटिस के बाद वह पूरी तरह से बौखलाते नजर आए। बौखलाहट ऐसी की राहुल गाँधी ने केंद्रीय जाँच एजेंसियों को ही धमकी दे डाली। उन्होंने ईडी और सीबीआई के अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार जाने के बाद उनके खिलाफ पक्की कार्रवाई की जाएगी।
राहुल गाँधी ने एक वीडियो एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा- “जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है।”
जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी!
और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की।
ये मेरी गारंटी है।#BJPTaxTerrorism pic.twitter.com/SSkiolorvH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2024
पोस्ट किए गए वीडियो के एक अंश में, राहुल गाँधी ने कहा, “अगर ये संस्थान अपना काम करते, अगर सीबीआई अपना काम करती, ईडी अपना काम करती तो ये नहीं होता। तो उनको ये भी सोचना चाहिए कि जो ये सब कर रहे हैं कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी। और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी देता हूँ कि ये फिर से कभी नहीं होगा”।
बता दें कि कांग्रेस के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई कर रहा है। इसी के चलते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 18 सौ करोड़ से अधिक का नोटिस भी भेजा है। जिस पर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस तरह की कार्रवाई से लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा कॉन्ग्रेस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस नोटिस के खिलाफ वीकेंड पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का भी फैसला किया है।
टिप्पणियाँ