कर्णावती । एक तरफ गुजरात कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार ढूंढ़ना मुश्किल हो रहा है वही दूसरी और एक के बाद एक नेता कांग्रेस का साथ छोड़ रहे है। बनासकांठा में राजपूत समाज के अध्यक्ष और कांग्रेस में प्रदेश महासचिव डी डी राजपूत ने काँग्रेस के सभी पदों पर से इस्तीफा देकर कांग्रेस को बनासकांठा में बड़ा झटका दिया है।
बनासकांठा के थराद में थराद राजपूत समाज के अध्यक्ष डी डी राजपूत कांग्रेस महासचिव भी हैं। उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस छोड़ दी है। बनासकांठा में राजपूत समुदाय के करीब 15 से 20 हजार वोट हैं। लोकसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे समय में ही डी डी राजपूत के इस्तीफा देने से ऐसा लगता है कि कांग्रेस को बनासकांठा में लोकसभा उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर के लिए वोट हासिल करना मुश्किल हो जाएगा।
2017 के विधानसभा चुनाव में थराद सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे डी डी राजपूत ने इस्तीफा देने से पहले अपने फार्म हाउस पर एक बैठक भी बुलाई थी। राजपूत ने एक बयान में कहा कि राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के समय कांग्रेस ने इस महोत्सव में उपस्थित होने के निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया था। कहीं न कहीं यह बात उनके दिल को चोट पहुचा रही थी और आज आखिरकार अपने अंतर आत्मा की आवाज सुनते हुए कांग्रेस के सभी पदों पर से इस्तीफा दे दिया। वह जल्द ही बीजेपी में केसरिया करेंगे ऐसी प्रबल संभावना है।
टिप्पणियाँ